Maharashtra: 'सूअर के साथ कभी कुश्ती नहीं लड़नी चाहिए', संजय राउत ने वीडियो ट्वीट किया तो बोले बीजेपी नेता
Maharashtra Politics: संजय राउत ने बीजेपी नेता मोहित कंबोज से जुड़ा एक वीडियो ट्वीट किया था. इस पर अब मोहित ने पलटवार किया है.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सामने आ रहे नेताओं के बयान सियासत में हर रोज एक नया हंगामा खड़ा कर रहे हैं. शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत को लेकर बीजेपी नेता मोहित कंबोज ने लेकर एक बयान दिया है जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है.
दरअसल संजय राउत को मोहित कंबोज ने सूअर कह दिया. अपने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'सूअर के साथ कभी कुश्ती नहीं लड़नी चाहिए, ऐसा करने से आप दोनों गंदे होते हैं और सूअर को ये पसंद आता है. मैं अपने स्टाइल में और अपने समय के मुताबिक इसका जवाब दूंगा. तथ्यों के साथ अपनी बात सामने रखूंगा. झूठ ज्यादा दिन तक नहीं टिकेगा.'
संजय राउत ने सोमवार (2 मई) को बीजेपी नेता मोहित कंबोज से जुड़ा एक वीडियो ट्वीट किया था. लिखा था कि कैसे मोहित कंबोज रात 3-3:30 बजे तक मुंबई के खार इलाके के एक रेस्टोरेंट में पार्टी कर रहे है और जब पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है तो वो पुलिस के साथ बदसलूकी कर रहे हैं. इतना ही नही मोहित कंबोज नशे की हालत में पुलिसकर्मियों को गृहमंत्री के नाम से धमका रहे है. इस बात को लेकर संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर मोहित कंबोज पर कार्रवाई करने की मांग भी की है.
Every Thing Does Not Need A Reply !
— Mohit Kamboj Bharatiya (@mohitbharatiya_) May 1, 2023
Never wrestle with pigs , You both get dirty And The Pig 🐷 Likes it !
I Will Give My Reply On Right Time And In My Style !
Fake Narratives and Stories Won’t Last !
What Is Conspiracy Planned Behind It , Will Be Exposed Soon with Facts!
'हम गाली देने वालों का समर्थन नहीं करते'
बता दें कि इससे पहले मुंबई के बीकेसी इलाके में महा विकास आघाड़ी की तरफ से आयोजित वज्रमुठ सभा में उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री के उस बयान का जिक्र किया था जिसमें प्रधानमंत्री ने यह कहा था कि कांग्रेस और उसके नेता अब तक उन्हें 91 बार गाली दे चुके हैं.
प्रधानमंत्री के उस बयान का जिक्र करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा था कि हम गाली देने वालों का समर्थन नहीं करते है. लेकिन आए दिन मुझे, आदित्य और मेरे परिवार के लिए अपशब्द का प्रयोग किया जाता है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो हम भी उन्हीं के जवाब में उन्हें उत्तर देंगे.
ये भी पढ़ें: The Kerala Story: 'द केरल स्टोरी' की कहानी को सच साबित करने पर मिलेंगे 1 करोड़! मुस्लिम यूथ लीग ने दिया ऑफर