Maharashtra News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के  प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने पुण के एक कार्यक्रम ये खुलासा किया कि उनके माइंडगेम के सामने शिवसेना (Shiv sena) और कांग्रेस (Congress) दबाव में आकर एनसीपी (NCP) के साथ सरकार बना ली. इसे लेकर बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने शरद पवार पर हमला बोला है. नकवी ने कहा कि शरद पवार बड़े नेता हैं, सीनियर भी हैं, लेकिन दिन में सपने देखने जैसी बातें करते हैं.


'शिवसेना और कांग्रेस ने NCP के साथ सरकार बना ली'


दरअसल, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पुण में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि 2019 में उन्होंने शरारत भरा बयान दिया था कि वो सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) को समर्थन दे रहे हैं. इससे शिवसेना और कांग्रेस दबाव में आ गई और फिर इन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के साथ सरकार बना ली. 


'पीएम मोदी ने वाराणसी से चुनाव लड़ने का सही फैसला किया'


कार्यक्रम के दौरान शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि वाराणसी से चुनाव लड़कर उन्होंने सही फैसला किया. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कार्य को अपने नतीजे तक ले जाने में भरोसा करते हैं और प्रशासन पर बहुत ध्यान देते हैं. 


पवार बोले- पीएम मोदी काम को पूरा करने के लिए समय देते हैं 


पीएम मोदी की तारीफ करते हुए शरद पवार ने कहा कि वे बहुत कोशिश करते हैं और काम को पूरा करने के लिए पर्याप्त वक्त देते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का नेचर ऐसा है कि जब वो किसी भी काम को हाथ में ले लेते हैं, तो वह यह सुनिश्चित करेंगे कि जब तक वो काम अपने निष्कर्ष तक नहीं पहुंच जाता, जब तक वो नहीं रुकेंगे.  


शरद पवार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किया जिक्र


कार्यक्रम के दौरान शरद पवार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वे खुद और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बदले की राजनीति के खिलाफ थे. उन्होंने कहा कि तत्कालीन यूपीए सरकार के कुछ कैबिनेट सहयोगी मोदी के खिलाफ थे, जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे. उन्होंने कहा कि यह आंशिक रूप से सच है कि मनमोहन सिंह और मैं एक निर्वाचित मुख्यमंत्री के खिलाफ बदले की राजनीति में शामिल होने के खिलाफ थे.


ये भी पढ़ें- 
UP Elections: यूपी में कब होंगे चुनाव, कैसी हैं तैयारियां? जानें चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें


Maharashtra: 'मेरे माइंडगेम के सामने शिवसेना जाल में फंस गई', NCP सुप्रीमो शरद पवार का दावा