BJP नेता प्रवीण नेट्टारू हत्याकांड में NIA का बड़ा एक्शन, कर्नाटक में 16 जगहों पर की छापेमारी
Praveen Nettaru Murder Case: NIA ने कर्नाटका में BJP नेता प्रवीण नेत्तारूहत्याकांड मामले में 16 जगहों पर छापेमारी की है. ये कार्रवाई हत्या के कारणों और इसके पीछे के लिंक का पता लगाने के लिए की गई है.
Praveen Nettaru Murder Case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार (05 दिसंबर) को भाजपा नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के मामले में कर्नाटक में 16 स्थानों पर छापेमारी की है. अधिकारियों ने बताया कि एनआईए की जांच से पता चला है कि इस हमले का उद्देश्य समाज के एक वर्ग के लोगों में आतंक पैदा करना था. 4 अगस्त, 2022 को जांच अपने हाथ में लेने वाली एनआईए ने अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया है और 21 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। एजेंसी अन्य फरार लोगों की तलाश जारी रखे हुए है.
एनआईए ने दक्षिण कन्नड़, चिकमंगलूर, मैसूर और अन्य क्षेत्रों में छापेमारी की. इस छापेमारी का उद्देश्य डिजिटल डिवाइस, दस्तावेज़ और अन्य सामग्री को जब्त करना और
संदिग्धों की गतिविधियों और उनके गैंग का पता लगाना था. माना जा रहा है कि हत्या में पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) जैसे संगठनों का हाथ हो सकता है, जिन पर पहले से ही निगरानी है. प्रवीण नेट्टारू की हत्या ने भाजपा और उससे जुड़े संगठनों में गुस्सा और असुरक्षा की भावना पैदा कर दी थी. इस घटना के बाद कर्नाटक में कई विरोध प्रदर्शन हुए और राज्य सरकार पर सख्त कार्रवाई करने का दबाव बना.
NIA ने चार्जशीट में क्या कहा ?
एनआईए ने 20 जनवरी 2024 को अपनी पहली चार्जशीट दायर की थी, जिसमें एनआईए ने कहा था कि पीएफआई ने अपने कथित दुश्मनों की हत्या करने के लिए गुप्त हिट स्क्वॉड या सेवा टीम बनाया था. NIA की जांच से पता चला है कि कोडागु जिले का निवासी थुफैल एमएच जिले में पीएफआई की 'सेवा टीमों' का प्रभारी था और एक 'पीएफआई मास्टर ट्रेनर' भी था, जो कन्नड़ जिले में प्रतिबंधित संगठन के कैडरों को लगातार ट्रेनिंग देता था, जिसमें हथियार का ट्रेनिंग भी शामिल था. एनआईए की जांच के अनुसार, उसने कर्नाटक के कोडागु और मैसूरु जिलों और तमिलनाडु के इरोड जिले में नेट्टारू के तीन हमलावरों को शरण दी थी.
अब तक 19 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
केंद्रीय एजेंसी ने पाया था कि हत्या के मामले में मुख्य आरोपी महम्मद जाबिर पीएफआई पुत्तूर जिला अध्यक्ष था और उसने साजिश की बैठक में सक्रिय रूप से भाग लिया था, जहां नेट्टारू को भर्ती करने और उसकी हत्या करने का फैसला किया गया था. बता द् कि मामले में अब तक 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
बता दें कि जुलाई 2022 में दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे गांव में दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने भाजपा युवा मोर्चा जिला कार्यकारी समिति के सदस्य प्रवीण नेट्टारू की हत्या कर दी थी.हमलावरों ने उन्हें बेरहमी से मार डाला था, जिससे पूरे राज्य में भारी आक्रोश फैल गया था. हत्या के कुछ दिनों बाद यह मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपा गया. जांच में यह पाया गया कि हत्या के पीछे संगठित आपराधिक गिरोह और चरमपंथी संगठनों का हाथ हो सकता है.
यह भी पढ़ें:- 10 सवाल पूछने हैं, अमेरिकी कारोबारी से राहुल गांधी के क्या रिश्ते? निशिकांत दुबे के हमलों से लोकसभा में मच गया बवाल