Sadhvi Pragya on Shraddha Murder Case: सनसनीखेज श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) पर मध्य प्रदेश के भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) ने बयान दिया है. उन्होंने मामले को लव जिहाद (Love Jihad) से जोड़ा है. इसी के साथ उन्होंने हिंदू लड़कियों को आगाह किया है कि वे लव के चक्कर में न पड़े और जागरूक बनें.
साध्वी ने यह भी कहा लव जिहाद वाला ही इतनी क्रूरतम वारदात कर सकता है. उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आड़े हाथों लिया. उल्लेखनीय है कि श्रद्दा मर्डर केस और लव जिहाद के सवाल पर अशोक गहलोत ने अपने एक बयान में कहा था कि ऐसी घटनाएं होती रहती है और बीजेपी ने एक धर्म को निशाना बना दिया, जिस पर सियासत हो रही है.
'इतनी क्रूरता सिर्फ लव जिहाद वाला कर सकता है'
उन्होंने कहा, ''कांग्रेस की ओर से जब देखो तब महिलाओं का अपमान किया जाता है. एक लड़की, श्रद्धा, जिसके 35 टुकड़े करके एक विधर्मी ने फ्रिज में रखे और एक-एक करके उनको फेंका पूरी योजना के अंतर्गत. लव जिहाद का जो एक जहर फैल रहा है हमारे समाज में, वो लव जिहाद हमारे लिए, देश के लिए कलंक है. इसको मिटाना हम सबकी जिम्मेदारी है और इसमें जागरूकता लाना सबकी जिम्मेदारी है, क्योंकि हिंदू कभी भी इस प्रकार के कार्य नहीं करता है, इतनी वीभत्स हत्या, इतनी क्रूरता, इतनी नृशंसता, ये तो कोई और नहीं कर सकता. ये तो सिर्फ लव जिहाद के जो अनुगामी हैं, वही कर सकते हैं.''
'ये लव-अव कुछ नहीं होता है'
प्रज्ञा ठाकुर ने आगे कहा, ''इनसे जागरूक करना, इस चीज से दूर हटाने के लिए हमें महिलाओं-लड़कियों के अंदर में ये चीज जगानी पड़ेगी कि वास्तव में आप हिंदू हैं, हिंदुओं में विवाह करिये, ये लव-अव कुछ नहीं होता है. लव तो अब जिहाद हो गया है और इसलिए प्रेम जो पहले हुआ करता था वो समर्पण का नाम प्रेम माना जाता है. हम संन्यासी हैं, एक बात कहा करते हैं और वास्तव में हमारा जीवन इस प्रकार का होता है कि जब हम प्रेम करते हैं, अटूट प्रेम करते हैं और हम प्रभु को समर्पित हो जाते हैं फिर हमारे पास कुछ नहीं बचता है, इसे कहते हैं प्रेम और समर्पण.''
प्रज्ञा ठाकुर का अशोक गहलोत पर निशाना
बीजेपी सांसद ने कहा, ''हम पूरी जिंदगी अपनी प्रभु के लिए समर्पित करके धर्म कार्य में लगा देते हैं, ईश्वर के संदेश को विस्तार करने में लगा देते हैं, लेकिन जिस प्रकार से ये प्रेम की परिभाषा लव कर दिया है और लव के बाद इसमें जिहाद जोड़ दिया गया है. निश्चित रूप से यह पाप है, दुराचार है, अनाचार है, भ्रष्टाचार है और इस तरह के समर्थन करने वाले अशोक गहलोत, राजस्थान के मुख्यमंत्री हैं, उन्होंने जिस प्रकार से इसके पक्ष में बयान दिया है, उस लड़की का अपमान किया है जो मर गई है.''
'...वो अपने 35-37 और 100 टुकड़े करवा लेती हैं'
साध्वी प्रज्ञा ने कहा, ''लव जिहाद का उदाहरण देखिए कि एक को यूपी में हॉस्पिटल से नीचे फेंक दिया जाता है. घर में जाकर उसको मार दिया जाता है. किसी के घरवालों को मार दिया जाता है. लड़कियों का अपहरण करके, उनको तमाम प्रकार से प्रताड़ित किया जाता है. बेच दिया जाता है, विवाह कर लेते हैं, पैसे ले लेते हैं और विवाह करके उनके साथ क्रूरतम अत्याचार किए जाते हैं. जो बच जाती हैं, भाग आती हैं और जिंदगीभर रोती हैं, लेकिन जो नहीं बच पातीं वो अपने 35-37 और 100 टुकड़े करवा लेती हैं. इस प्रकार से हमारे देश की बालिका जो पूजी जाती है, उसका भविष्य खतरे में है, इसलिए हमें इस ओर जागृत होना चाहिए.''
यह भी पढ़ें- Jama Masjid: 'लड़कियां अकेले आ रही हैं, दोस्तों का इंतजार कर रही हैं', जामा मस्जिद में बैन पर बोले शाही इमाम