Rajeev Chandrasekhar on Retirement: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने राजनीति से संन्यास की सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा है कि वह राजनीति से संन्यास नहीं ले रहे हैं. एएनआई से बातचीत के दौरान चंद्रशेखर ने कई और अहम मुद्दों पर बात की. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 पर भी विस्तार से चर्चा की.
राजीव चंद्रशेखर से जब राजनीति से संन्यास लेने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "नहीं, मैंने बिल्कुल भी संन्यास नहीं लिया है. मैं अब सांसद की जगह भाजपा के लिए पूर्णकालिक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में काम करना चाहता हूं. मैं नरेंद्र मोदी का 'सिपाही' बनकर उनके विकसित भारत के सपने को पूरा करने की कोशिश कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और अन्य दलों ने मिलकर इस तरह की अफवाह फैलाई है.
कांग्रेस पर किया हमला
चंद्रशेखर ने कहा कि मैंने अच्छा चुनाव लड़ा और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि केरल के 3.5 लाख लोगों ने भाजपा का समर्थन किया. उन्होंने सुरेश गोपी का समर्थन किया और उन्हें त्रिशूर में सफल बनाया. हम कहीं नहीं जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी जो 2014, 2019 और 2024 के पिछले तीन चुनावों में अपनी ऐतिहासिक तीसरी हार का सामना कर चुकी है. अब अधिकांश कांग्रेसी राहुल गांधी से यही सवाल पूछ रहे हैं कि हर बार जब आप नेता होते हैं तो हम हार जाते हैं और इस चुनाव में भी वे हार गए.
16077 वोटों से मिली थी थरूर से हार
बता दें कि तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर चंद्रशेखर बीजेपी के टिकट पर ताल ठोक रहे थे. उनके सामने कांग्रेस के मौजूदा सांसद खड़े थे. दोनों के बीच काफी करीबी मुकाबला देखने को मिला. शशि थरूर को जहां 358155 वोट मिले तो वहीं चंद्रेशखर को 342078 वोट मिले. इस तरह बीजेपी को यहां करीब 16077 वोटों से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें