Randeep Surjewala Statement: 'सीता माता का चीरहरण..' रणदीप सुरजेवाला की फिसली जुबान, BJP ने साधा निशाना
Randeep Surjewala Statement: कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला की बीजेपी पर निशाना साधते हुए जुबान फिसल गई और वे द्रौपदी के चीरहरण के बजाय सीता मैया का चीर हरण हुआ, ये बोल गए.
Randeep Surjewala Statement: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) पर निशाना साधते हुए उन पर उदयपुर में एक टिप्पणी के जरिये देवी सीता का अपमान करने का आरोप लगाया. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) ने सुरजेवाला का एक वीडियो साझा किया, जिसमें सुरजेवाला ने चीरहरण (Cheerharan) के संदर्भ में द्रौपदी (Draupdi) की जगह देवी सीता (Sita) का जिक्र किया है.
राज्यवर्धन सिंह ने पूछा कि कांग्रेस को हिंदुओं से इतनी घृणा क्यों है? जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के सांसद ने ट्वीट करके कहा, ‘‘कांग्रेस को हिंदुओं से इतनी घृणा क्यों है? मंदिर-मंदिर घूमकर चुनावी पर्यटन करने वाले राहुल गांधी वैसे भी हिंदुत्व जैसे पवित्र शब्द से चिढ़ते हैं. उनकी पार्टी भगवान राम का अपमान करती रहती है. आज फिर कांग्रेस ने माता सीता पर अभद्र टिप्पणी कर हिन्दुओं की आस्था को चोटिल किया है.’’ राजस्थान में 10 जून को चार सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए सुरजेवाला कांग्रेस के तीन उम्मीदवारों में से एक हैं. वह पार्टी के सभी उम्मीदवारों की जीत का भरोसा जता रहे थे और साथ ही साथ भाजपा पर निशाना साध रहे थे. उसी दौरान उनकी जुबान फिसल गई.
#WATCH | Udaipur, Rajasthan | "..Truth, democracy, law & morals will win. BJP wants to do 'cheer haran' of democracy, just like 'cheer haran' of Goddess Sita. But they'll lose (in RS polls) & their masks will fall off," Congress leader Randeep Surjewala said in a press conference pic.twitter.com/xYXk2N5uJf
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 9, 2022
फिसल गई सुरजेवाला की जुबान
सुरजेवाला ने उदयपुर में बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘बहुमत जीतेगा, प्रजातंत्र जीतेगा, संविधान जीतेगा, कानून जीतेगा, नैतिकता जीतेगी और झूठ का आवरण पहने जो लोग. जैसे एक समय में सीता मैया का चीरहरण हुआ था. वह प्रजातंत्र का चीरहरण करना चाहते हैं. वो लोग हारेंगे. बेनकाब होंगे.’’ सुरजेवाला ने द्रौपदी का चीरहरण कहने के बजाय भगवान राम की पत्नी सीता के नाम का उल्लेख किया. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे मीडिया कारोबारी सुभाष चंद्रा पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा कि जो लोग धनबल, सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग के दम पर राजस्थान में आए हैं उनकी हार होगी.
शुक्रवार को हैं राज्यसभा के चुनाव
बता दें कि, राज्यसभा (Rajya Sabha Election 2022) की चार सीटों पर शुक्रवार को चुनाव होगा. कांग्रेस (Congress) ने तीन उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala), मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं भाजपा (BJP) ने पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी को उम्मीदवार बनाया है. मीडिया कारोबारी सुभाष चंद्रा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें भाजपा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) का समर्थन प्राप्त है.
ये भी पढ़ें-
Prophet Muhammad Row: NSA अजीत डोभाल से मीटिंग में क्या हुई बात? ईरान ने वापस लिया बयान