Indian Currency Photo News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भारतीय करेंसी नोटों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ-साथ भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की तस्वीर प्रकाशित किए जाने की बात की, जिसके बाद सियासत लगातार बढ़ती जा रही है. अरविंद केजरीवाल की इस मांग के बाद अब बीजेपी विधायक राम कदम (Ram Kadam) ने ट्वीट करते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर, स्वतंत्र वीर सावरकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तस्वीरों को नोट पर प्रकाशित करने की मांग है.
इतना ही नहीं राम कदम ने ट्विटर के जरिए छत्रपति शिवाजी महाराज, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर, सावरकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगे ₹500 के नोटों को अखंड भारत, नया भारत, महान भारत, जय श्री राम, जय माता दी लिखकर शेयर किया है.
क्या कहा राम कदम ने?
अपनी इन्हीं मांगों को लेकर एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए राम कदम ने कहा कि केजरीवाल गुजरात चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय नोटों पर लक्ष्मी और गणेश की तस्वीरों को प्रकाशित करने की मांग कर रहे हैं जबकि उन्होंने यह मांग जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए की है.
कांग्रेस सांसद ने भी उठाई मांग
केजरीवाल की मांग पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी कहा कि नोटों की नई सीरीज पर डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की तस्वीर क्यों नहीं? एक तरफ महात्मा दूसरी तरफ डॉ. आंबेडकर की तस्वीर होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अहिंसा, संविधान की प्रमुख भूमिका और समाजवाद एक विचित्र संघ में विलीन हो रहे हैं जो आधुनिक भारतीय प्रतिभा को पूरी तरह से जोड़ देगा.
क्यों उठी फोटो वाली मांग?
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक संवाददाता सम्मेलन में भारतीय इकॉनमी की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा था कि डॉलर के मुकाबले रुपये के लगातार कमजोर होने के कारण देश नाजुक स्थिति से गुजर रहा है. केजरीवाल ने कहा था, "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि हमारे नोटों पर एक तरफ महात्मा गांधी की तस्वीर है. यह जिस स्थिति में है, वैसी ही रहनी चाहिए, लेकिन दूसरी तरफ भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र छपे होने चाहिए."
ये भी पढ़ें:दो साल पहले BJP के इस नेता ने भी की थी नोट पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो लगाने की मांग, जानें