मुंबईः महाराष्ट्र सरकार द्वारा भारत रत्न लता मंगेशकर, सचिन तेंदुलकर सहित नामी हस्तियों के ट्वीट के जांच कराने के आदेश के बाद महाराष्ट्र में जमकर राजनीति हो रही है और बीजेपी आक्रामक है. बीजेपी, देश के महान हस्तियों, भारत रत्नों के अपमान का आरोप कांग्रेस पर लगा रही है. बीजेपी नेता व प्रवक्ता राम कदम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर 91 साल की लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर का अपमान करने के लिए माफी मांगने को कहा है.


बीजेपी नेता राम कदम ने अपने पत्र में लिखा की, 'देश के करोड़ों लोग इस बात से दुखी है कि कांग्रेस दल के नेता और कार्यकर्ता भारत रत्न लता मंगेशकर जी तथा सचिन तेंदुलकर जी के वर्षों की तपस्या को अपमानित कर रहे है. देश की सार्वभौमिकता, एकता व अखंडता एक रखने हेतु किए गए ट्वीट को लेकर सचिन जी और लता दीदी जैसे को निशाना बनाया जा रहा है. इन विभूतियों ने भारत माता का नाम विश्व भर में रोशन किया ऐसे भारत रत्नों की छवि अपमानित करने का काम कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता लगातार कर रहे हैं.'


'राहुल गांधी मांगे माफी'


राम कदम ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा की, ''मैंने पत्र लिखकर राहुल गांधी से अनुरोध करते हुए कहा की आप मां भारती की संतान होने के नाते भारत रत्नों की छवि मलिन करने का दुष्कर्म तुरंत रोके. सचिन जी, लता दीदी जैसे रत्नों का अपमान कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. विदेशी षड्यंत्रकारियों के साथ व समर्थन देते हुए हमारे रत्नों का अपमान किया है इसलिए बिना शर्त आपको इन महान भारत रत्नों से माफी मांगनी चाहिए.''


गौरतलब है कि एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा की लता मंगेशकर, सचिन तेंदुलकर जैसे हस्तियों को अगर डर लग रहा है तो महाराष्ट्र सरकार उन्हें सुरक्षा देगी लेकिन वो किसानों के बारे में भी लिखें.


सेलिब्रिटी ट्वीट की जांच का आदेश क्या कानून के दायरे में आता है? पढ़ें ये रिपोर्ट


फ्लैट विवादः कंगना रनौत ने BMC के खिलाफ वापस ली याचिका, अब नियमति करने के लिए निगम में लगाएंगी अर्जी