मनोज सिन्हा के उपराज्यपाल बनने पर राम माधव ने जताई खुशी, कहा- विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा J&K
5 अगस्त 2020 को जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने और केंद्र शासित प्रदेश में बांटने के ठीक एक साल बाद उपराज्यपाल जीसी मुर्मू ने देर रात इस्तीफा दे दिया था, जिसे राष्ट्रपति ने स्वीकार भी कर लिया.
![मनोज सिन्हा के उपराज्यपाल बनने पर राम माधव ने जताई खुशी, कहा- विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा J&K BJP leader Ram Madhav praises appointment of Manoj Sinha as new Lt governor of J&K मनोज सिन्हा के उपराज्यपाल बनने पर राम माधव ने जताई खुशी, कहा- विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा J&K](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/08082421/Ram-Madhav.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः बीजेपी महासचिव राम माधव ने गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा की जम्मू-कश्मीर के नये उपराज्यपाल के रूप में नियुक्ति का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र शासित प्रदेश नए जोश के साथ विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा. सिन्हा की नियुक्ति गिरीश चंद्र मुर्मू की जगह हुई है, जिन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था.
'विनम्र, विद्वान और अनुभवी नेता हैं सिन्हा'
राम माधव ने ट्वीट कर कहा, ‘‘एक विनम्र, विद्वान और अनुभवी नेता, जिसके पास मंत्री के रूप में ढेर सारा प्रशासनिक अनुभव है, वह जम्मू एवं कश्मीर का प्रशासनिक मुखिया होगा. जम्मू-कश्मीर नए जोश के साथ विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा.’’
जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ उत्तर पूर्व के राज्यों के मामलों में माधव को बीजेपी के प्रमुख रणनीतिकारों में शुमार किया जाता है और पार्टी की गतिविधियों को इन क्षेत्रों में लागू करवाने में माधव की अहम भूमिका रही है.
आर्टिकल 370 हटने की पहली बरसी पर दिया इस्तीफा
केंद्र शासित प्रदेश के तौर पर जम्मू-कश्मीर के पहले उपराज्यपाल के पद पर गिरीश चंद्र मुर्मू की नियुक्ति पिछले साल हुई थी. 5 अगस्त 2020 को जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने और केंद्र शासित प्रदेश में बांटने के ठीक एक साल बाद मुर्मू ने देर रात इस्तीफा दे दिया था, जिसे राष्ट्रपति ने स्वीकार भी कर लिया.
गुरुवार सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्र सरकार की सिफारिश पर पूर्व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के इस पद पर नियुक्ति को स्वीकृति दी.
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के छात्र संघ का अध्यक्ष बनने के साथ ही 1982 से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले सिन्हा तीन बार लोकसभा के सदस्य चुने गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में वे रेल राज्य मंत्री रहे और बाद में उन्हें संचार मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार भी सौंपा गया था.
ये भी पढ़ें
J&K: Article 370 हटने की सालगिरह पर बीजेपी नेता ने लाल चौक पर फहराया तिरंगा, मिठाई बांटकर मनाया जश्न
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)