Delhi: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट विभाग में 500 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है. इस घोटाले का आरोप डीटीसी बस में लगने वाले पैनिक बटन को लेकर है. रामवीर सिंह बिधूड़ी के आरोप के मुताबिक, आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए टैक्सियों और बसों में पैनिक बटन अनिवार्य किया, जिसमें लगभग 500 करोड़ रुपए की गड़बड़ की गई है, जबकि विभाग ने आज तक कोई कॉल सेंटर तक नहीं बनाया. अगर कोई महिला इमरजेंसी में इस बटन को दबाती है तो उसका कोई फायदा ही नहीं है.
बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे को उठाते हुए कहा, "आप सरकार यह प्रचार कर रही थी कि वह महिला सुरक्षा के लिए बहुत चिन्तित है, लेकिन उनकी चिंता कितनी बनावटी और झूठी थी, यह अब पता चल गया है. पैनिक बटन लगाने की शुरुआत 2019 में की गई. दिल्ली के टैक्सी वालों से 9000 रुपए प्रति वर्ष और बस वालों से 22000 रुपए प्रति वर्ष लेने का फैसला हुआ. चार साल से लगातार यह राशि वसूल की जाती रही है.''
'आप' पर लगाया 500 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप
रामवीर सिंह बिधूड़ी के अनुसार, दिल्ली में करीब 10 हजार बसें हैं. इस हिसाब से 22 करोड़ रुपया इन बस वालों से वसूला जा रहा है, जबकि राजधानी में एक लाख 12 हजार टैक्सियां रजिस्टर्ड हैं. प्रति टैक्सी 9000 रुपए के हिसाब से कुल राशि 100 करोड़ 80 लाख रुपए बैठती है. इस तरह पांच साल में पैनिक बटन के नाम पर लगभग 500 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया.
उन्होंने कहा, "पैनिक बटन सिर्फ प्लास्टिक का एक बटन है जिसकी वास्तविक कीमत केवल 5 रुपए होनी चाहिए, लेकिन पैनिक बटन के नाम पर करोड़ों रुपए वसूले गए. पैनिक बटन लगाने के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग ने वेंडरों का एक पैनल बनाया हुआ है और उन्हीं के पास इस राशि का भुगतान किया जाता है." इसके साथ ही बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट विभाग में घोटाले को जांचने के लिए सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों के साथ धोखा हो रहा है. इस पर तत्काल जांच होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें:-