नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कथित तौर पर चीन होते हुए मानसरोवर यात्रा पर जाने के लिए नई दिल्ली से रवाना हो चुके हैं. उनका दौरा शुरू होने से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उन्हें 'चीन प्रेमी' और 'चाइनीज गांधी' करार दिया.


बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ''हम कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि चीन में किस किस नेता से राहुल गांधी मुलाकात करेंगे और क्या बातचीत होगी?'' बीजेपी ने राहुल गांधी का एक तीन मिनट का वीडियो भी जारी किया जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष या तो चीन के प्रति अपनी राय रख रहे हैं या वो नेताओं से मिल रहे हैं.


वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि भोले शंकर के भक्त राहुल गांधी की यात्रा में BJP बाधा डालने का प्रयास कर रही है, यह पाप है. ऐसा करने वालों को श्राप मिलता है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने चीन होकर मानसरोवर जाने की खबर पर कहा कि सुरक्षा कारणों से रूट की जानकारी नहीं दी जा सकती है.


उन्होंने कहा, ''कोई तीर्थ यात्रा पर निकलता है तो उसकी कामयाबी के लिए सब लोग दुआ करते हैं. लेकिन लोग सत्ता के छोटे उद्देश्यों के लिए ओछे और छोटे षड्यंत्र कर रहे हैं. लेकिन राहुल गांधी और शंकर के बीच कोई नहीं आ पाएगा. राष्ट्रनिर्माण का राहुल की मनोकामना जरूर पूरी होगी.''


उन्होंने कहा, ''बीजेपी और मोदी जी इतने बौखलाए हुए हैं कि नौसिखिए प्रवक्ता के जरिए साजिश कर रहे हैं! क्या बीजेपी को पता नहीं कि कैलाश मानसरोवर कहां है? वो चीन के कब्जे वाले तिब्बत में है.'' सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी, अमित शाह कैलाश मानसरोवर क्यों नहीं जाते? क्या चलने में दिक्कत है?


राहुल गांधी कर्नाटक चुनाव के समय विमान में तकनीकी खराबी की घटना के बाद मानसरोवर यात्रा पर जाने की घोषणा की थी. राहुल गांधी की यह धार्मिक यात्रा 12 दिनों की होगी.


बीजेपी का हमला
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ''डोकलाम विवाद के समय राहुल गांधी ने रात के अंधेरे में परिवार सहित चीन के राजदूत मुलाकात की लेकिन भारत सरकार को विश्वास में नहीं लिया. पहले कांग्रेस पार्टी ने इस मुलाकात को नकारा लेकिन बाद में उन्हें स्वीकार करना पड़ा.'' उन्होंने कहा, ''जर्मनी में जब राहुल गांधी से डोकलाम को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. जब आपको जानकारी नहीं है तो आपने डोकलाम को 'धोखालाम' कैसे कहा.''


राहुल गांधी ने पिछले दिनों दावा किया था की डोकलाम को लेकर सरकार ने झूठ बोला है और अभी भी डोकलाम में चीनी सैनिक मौजूद है. हालांकि सरकार ने मामला सुलझ जाने का दावा किया है.


बीजेपी नेता ने राहुल गांधी के चीन को लेकर दिये गये बयानों का भी जिक्र किया. दरअसल, राहुल ने पिछले दिनों चीन के रोजगार सृजन की बात करते हुए कहा था की मोदी सरकार रोजगार देने में पूरी तरह विफल रही. साथ ही उन्होंने कहा था कि चीन का भारतीय बाजार पर कब्जा हो रहा है. भारत में मोदी सरकार के आने के बाद उद्योग धंधे चौपट हो चुके हैं.


पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम पर कांग्रेस ने जारी किया PM मोदी का पुराना वीडियो, पूछा- यही हैं अच्छे दिन?