BJP Vs AAP: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आरोपों पर बीजेपी नेता संबित पात्रा (BJP leader Sambit Ptra)ने उन्हें करारा जवाब दिया है. पात्रा ने कहा कि टैक्स चोरी करने वाले लोग आज खुद को माखनचोर बता रहे हैं. पात्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल की बखिया उधेड़ी और कहा कि अन्ना हजारे (Anna Hazare) ने ठीक कहा था कि केजरीवाल के सिर पर पावर चढ़ गया है. आज केजरीवाल ने झूठ का पुलिंदा और जैसी भाषा यूज की है, वो अन्ना की बात को सही साबित करता है.


केजरीवाल ने ये नहीं कहा-बाइडेन भी हमसे डर गए हैं


संबित पात्रा ने कहा कि जब भी किसी राज्य में चुनाव आता है तो वो केजरीवाल उस राज्य में जाकर नौटंकी करने लगते हैं. कहते फिरते हैं कि हम फर्स्ट आ रहे हैं... हमसे सब डरे हुए हैं..  हम ही जीतेंगे. किसी भी राज्य में चुनाव आते हैं तो केजरीवाल की नौटंकी शुरू हो जाती है, जैसे कि गुजरात, हिमाचल में जारी है. वहां बार-बार जाकर कह रहे कि हमसे सरकार डर गई है. मुझे आश्चर्य है कि केजरीवाल ने ये नहीं बोला कि बाइडेन भी हमसे डरे हुए हैं.


केजरीवाल कान्हा बन गए हैं


संबित पात्रा ने तंज कसते हुए कहा कि ऐसी आत्ममुग्धता के बारे में सुना तो था लेकिन देखा नहीं था, ये पहली बार देख रहे हैं. केजरीवाल जी तो लगता है कि दो राज्यों में चुनाव जीतने के बाद भगवान बन गए हैं. वे तो कान्हा बन गए हैं, अब वध कर रहे हैं. शराब टैक्स चोरी करने वाला, एक्साइज टैक्स चोरी करने वाला आज अपने आप को माखन चोर से कंपेयर कर रहा है.


अब जब अमानतुल्लाह के घर पर रेड की गई है तो सुरक्षा कर्मी से बदसलूकी की गई. इनका अमानतुल्लाह क्या कान्हा है. इनका ताहिर हुसैन क्या कान्हा है, जिसने छत पर पेट्रोल बॉम्ब रखे थे. इतिहास में सबसे कम समय के अंदर केजरीवाल के मंत्रियों को भ्रष्टाचार के मामले में इस्तीफा देना पड़ा है. इनके हो-हल्ला क्लिनिक की चर्चा तो दुनिया भर में हो रही है , 


आप कट्टर ईमानदार नहीं हैं


कोई मुख्यमंत्री अगर ये कहता है कि जेल जाना चाहिए , ये हमारे जुडिशरी में एक तरीका है, इससे सफाई देने का मौका मिलता है. जो जेल जाए उसे भारत रत्न देना चाहिए. आप कट्टर ईमानदार नहीं है. ये सीबीआई और ED इनको पहले बता देती है कि अगली रेड कौन से नेता के घर में होने वाली है. सब पता है इन्हें कि भ्रष्टाचार किसने किया है. 


आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर लगाया था आरोप


आम आदमी पार्टी ने रविवार को प्रथम राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में मुख्य रूप से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी, आम आदमी पार्टी को कुचलने की कोशिश कर रही है, लेकिन इन्हें ये नहीं पता कि हमारे नेता कट्टर ईमानदार हैं.


ये भी पढ़ें-


Congress अध्यक्ष की रेस में कहां खड़े हैं राहुल गांधी, जानें किन बड़े नेताओं का है समर्थन और कौन खिलाफ


Gujarat Politics: AAP ने गुजरात में राघव चड्ढा को बनाया सह प्रभारी, चुनाव से पहले उठाया बड़ा कदम