Sambit Patra On Arvind Kejriwal: बीजेपी (BJP) ने दिल्ली शराब घोटाला मामले (Delhi Liquor Case) में एक बार फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को घेरना शुरू कर दिया है. सीबीआई (CBI) अब से कुछ ही देर में केजरीवाल से इस मामले में पूछताछ करने वाली है. इससे पहले बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने केजरीवाल को घेरा. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के दस्ताने पहनकर भ्रष्टाचार किया है.
संबित पात्रा ने आगे कहा कि दिल्ली में जो शराब घोटाला हुआ है उसका सरगना कौन है, यही सीबीआई जानना चाहती है. सीबीआई तथ्यों को सामने लाने की कोशिश करेगी. कोई दस्ताने पहनकर भ्रष्टाचार कर रहा था. उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल ने विजय नायर का भी इस्तेमाल किया. अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति में घोटाला किया है, इसलिए अब उन्हें इसकी सजा भी मिलेगी.
'एक हो गए हैं सारे भ्रष्टाचारी'
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बनाई जा रही विपक्षी एकता पर भी संबित पात्रा ने तंज किया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल, सोनिया गांधी और राहुल गांधी सारे भ्रष्टाचारी एक हो गए हैं. खरगे भी केजरीवाल को फोन करते हैं. शराब बेचकर ही अरविंद केजरीवाल हिन्दुस्तान को नंबर वन देश बनाएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली की शराब नीति केजरीवाल के ही घर पर बनी थी.
ये भी पढ़ें:
2024 में बीजेपी को 100 सीटों पर कैसे समेटेंगे नीतीश कुमार? यूपीए के जॉर्ज की रणनीति जानिए