नई दिल्ली: जिस कोरोना वैक्सीन का देश बेसब्री से इंतजार कर रहा था आज डीसीजीआई की तरफ से उस कोरोना वैक्सीन को भारत में इस्तेमाल की अनुमति मिल ही गई. भारत में सिर्फ एक वैक्सीन को ही नहीं बल्कि 2 वैक्सीन के इस्तेमाल को हरी झंडी मिली है. एक वैक्सीन सिरम इंस्टीट्यूट की है तो दूसरी वैक्सीन भारत बायोटेक की. इस अनुमति के साथ ही शुरू हो गई राजनीतिक बयानबाजी भी. जहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसको बीजेपी की वैक्सीन करार दिया तो वही कांग्रेस के अलग-अलग नेताओं ने भारत बायोटेक की वैक्सीन को अनुमति देने को लेकर सवाल खड़े किए. अलग अलग राजनीतिक दलों द्वारा खड़े किए जा रहे सवालों पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता शाहनवाज ने कहा ऐसा लगता है कि यह नेता हमारे देश के बड़े वैज्ञानिकों से बड़े वैज्ञानिक हो गए हैं.


बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भारत के मेड इन इंडिया का लोहा दुनिया भर मान रही है, क्योंकि दुनिया भर के देशों के पास सिर्फ एक वैक्सीन है जबकि भारत के पास 2 वैक्सीन आ गई है.


वैक्सीन को लेकर हो रहे राजनीतिक बयानबाजी पर पलटवार करते हुए कहा शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सभी नियमों को ध्यान में रखकर ही भारत की तरफ से दो वैक्सीन का ऐलान किया गया है. दुनिया भर में तालियां बज रही है और यह नेता अपनी राजनीति के चलते देश की छवि को धूमिल करने में लगे हैं. ऐसे नेता अपने बयानों से हमारे देश के वैज्ञानिकों का भी अपमान कर रहे हैं जिन्होंने सारी जांच पड़ताल के बाद ही इन वैक्सीन के इस्तेमाल करने की अनुमति दी है.


बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता शशि थरूर, जयराम रमेश, राशिद अल्वी ऐसे नेताओं को ऐसे मामलों को राजनीति से बाज आना चाहिए क्योंकि यह मामले देश के लोगों के स्वास्थ्य से जुड़े हुए हैं. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अब जबकि हमारे वैज्ञानिकों ने इन वैक्सीन को हरी झंडी दे दी है तो अब सरकार की कोशिश यही है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह वैक्सीन पहुंचाई जा सके और कोरोना महामारी को मात दी जाए.