हावड़ा में शहनवाज हुसैन की सभा में पत्थरबाजी, बीजेपी नेता ने कहा- TMC के लोगों ने किया हमला
हावड़ा में शहनवाज हुसैन की सभा में पत्थरबाजी, बीजेपी नेता ने कहा- TMC के लोगों ने किया हमला
कोलकाता: बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शहनवाज हुसैन ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में उनकी सभा के दौरान टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उनकी तरफ पत्थर फेंके. उन्होंने सभा के दौरान पुलिस की तैनाती नहीं होने का भी दावा किया.
उन्होंने कहा, ''मुजफ्फर चौक पर सभा के दौरान टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने पत्थर फेंके. मैं सुरक्षित हूं और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है.''
शहनवाज हुसैन ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''यह साफ है कि TMC हार रही है और वह हताश है. मैं खुद गोलबारी पुलिस स्टेशन गया और उनसे पूछा कि मेरे वाई सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार पुलिस कर्मियों को क्यों नहीं तैनात किया गया. अजीब बात है, उनके पास इसके लिए कोई जवाब नहीं था.''
उन्होंने कहा कि 2 मई पश्चिम बंगाल की जनता के लिए कुशासन, कट, कमीशन से मुक्ति की तारीख होगी.
TMC workers pelted stones on me while I was addressing a Sabha at Muzzafar Chowk. I am safe and @BJP4Bengal workers have lodged a complaint regarding the same. pic.twitter.com/KSE5WOOyGT
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) April 6, 2021
बता दें कि पश्चिम बंगाल में तीन चरणों की वोटिंग हो चुकी है. बाकी के पांच चरणों के लिए आने वाले दिनों में वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 2 मई को होगी.
छत्तीसगढ़: नक्सलियों का दावा- कमांडो राकेश्वर सिंह उनके पास, छोड़ने के लिए रखी ये शर्त