Shehzad Poonawalla Slams Congress: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के मुद्दे को पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक से जोड़ते हुए बीजेपी विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन पर लगातार निशाना साध रही है. इस कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाते हुए कहा, 'कांग्रेस समेत इंडिया ब्लॉक के सभी नेता भारत में पीएम मोदी और भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसात्मक नैरेटिव चला रहे हैं.'
शहजाद पूनावाला बोले, अमेरिका में हुई इस स्क्रिप्ट को ही भारत में भी दोहराने की कोशिशें हो रही हैं. अमेरिका हो या भारत, डोनाल्ड ट्रंप से लेकर पीएम मोदी जैसे राष्ट्रवादी नेताओं के खिलाफ जानबूझकर नफरत का माहौल पैदा किया जा रहा है ताकि उन पर हमला हो.'
'संविधान को लेकर भ्रम फैलाया'
शहजाद पूनावाला ने कहा, 'विपक्षी दलों ने देश में ये भ्रम फैलाया कि बीजेपी सत्ता में आई तो संविधान को खत्म किया जाएगा, लोकतंत्र और चुनाव प्रक्रिया भी समाप्त हो जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ भी कांग्रेसी नेताओं ने अपशब्दों का प्रयोग किया. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल किया.'
शहजाद पूनावाला ने किया था ये पोस्ट...
रविवार (14 जुलाई, 2024) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में भी बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर जमकर वार किया जिसमें उन्होंने 2013 पटना रैली में विस्फोट का जिक्र किया. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'ट्रंप की रैली में हुआ हमला पीएम मोदी को नुकसान पहुंचाने की तीन बड़ी कोशिशों की याद दिला रहा है जिसमें 2013 में पटना रैली में विस्फोट, भीमा कोरेगांव में हत्या की साजिश और 2022 में पंजाब में सूरक्षा में हुई भारी चूक भी शामिल है. कांग्रेस के इको सिस्टम ने तीनों ही मामलों में नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सॉफ्ट कॉर्नर दिखाया था.'