एनआरसी को लेकर शिवराज सिंह चौहान बोले- इसे लागू किया जा सकता है लेकिन उससे पहले...
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली के दौरान कहा था कि एनआरसी पर कोई बात नहीं हुई है और इसको लेकर विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस के द्वारा झूठ फैलाया जा रहा है.
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली के दौरान कहा था कि एनआरसी पर कोई बात नहीं हुई है और इसको लेकर विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस के द्वारा झूठ फैलाया जा रहा है. अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एनआरसी लागू की जा सकती है लेकिन पहले इस पर विस्तार से बात होनी जरूरी है.
जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर केवल कन्फ्यूजन फैला रही है. उन्होंने कहा- एनआरसी लागू किए जाने से पहले इस पर बात होनी चाहिए. लेकिन कांग्रेस के द्वारा झूठ फैलाया जा रहा है.
देश पीएम को उनके कपड़ों से पहचानता है क्योंकि वो दो करोड़ का सूट पहनते हैं- राहुल गांधी
रविवार को दिल्ली में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा- 2014 में जब मेरी सरकार बनी थी, मैं 130 करोड़ देशवासियों को बताना चाहता हूं कि तब से लेकर अब तक एनआरसी पर कभी कोई बात नहीं हुई. उन्होंने कहा कि एनआरसी आसाम में इसलिए हुई क्योंकि ऐसा सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर था.
सीएए को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी को बधाई दी और कहा कि पाकिस्तान से आए शरणार्थियों के लिए मोदी ईश्वर की तरह हैं. उन्होंने कहा- ऐसे लोग जो पाकिस्तान वापस लौटने की अपेक्षा मौत की इच्छा करते हैं, ऐसे लोगों के लिए पीएम मोदी ईश्वर बन कर आए.
अब NPR पर हंगामा: ओवैसी बोले- NPR के जरिए ही NRC लागू की तैयारी में है मोदी सरकार
उन्होंने कहा- मां ने जन्म दिया लेकिन ऐसे लोगों को नरेंद्र मोदी जी ने फिर से जीवन दिया है. ये लोग अपने देश में प्रताड़ना और नर्क जैसे जीवन को जीने के लिए मजबूर थे.
चौहान ने कहा- विपक्ष वोट बैंक के लिए राजनीति कर रहा है जिसका देश के हितों से कोई लेना देना नहीं है. अमित शाह जी ने नागरिकता कानून पर पूछे गए एक-एक सवाल का उत्तर दिया है लेकिन फिर भी भ्रम फैलाया जा रहा है.
शिवराज सिंह ने कहा- असत्य के बादल अधिक देर तक सत्य को ढंक कर रख नहीं सकते हैं. सीएए को लेकर जबरदस्ती हंगामा खड़ा किया जा रहा है और झूठ बोल कर भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है.