BJP Leader Suicide In Maharashtra: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) के बीड जिला इकाई के अध्यक्ष भागीरथ भियानी ने मंगलवार को अपने घर में खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि मामले की गहन रूप से जांच चल रही है. भियानी ने मंगलवार को दोपहर में मीरा नगर इलाके स्थित अपने घर में अपनी लाइसेंसी बंदूक से सिर में गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि करीब 47 साल के बीजेपी नेता पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे.
अस्पताल ने मृत घोषित किया
बीड जिले के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भियानी के परिवार के सदस्यों ने गोली चलने की आवाज सुनने के बाद उन्हें फौरन नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भियानी के घर का मुआयना भी किया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया है.
सांसद प्रीतम मुंडे ने ट्वीट करके दी जानकारी
घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी सांसद प्रीतम मुंडे बीजेपी कार्यकर्ता के साथ भागीरथ भियानी के घर पहुंचे. वहां उन्होंने परिवार के लोगों से जानकारी प्राप्त की. उन्होंने ट्वीट करके कहा, "बीड भाजपा नगर अध्यक्ष और हमारे वीर कार्यकर्ता भगीरथ दादा बियाणी के दुखद निधन के कारण आज सभी निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए गए."
आत्महत्या का कारण पता नहीं चला
भियानी ने यह कदम क्यों उठाया, पुलिस इसका पता लगा रही है. भियानी के मौत के बाद परिवार सदमे में है. उन्हें भी कोई जानकारी नहीं है कि भियानी ने यह बड़ा कदम क्यों उठाया. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें :
अब CBI करेगी पालघर में साधुओं की हत्या मामले की जांच, केस ट्रांसफर करने को तैयार महाराष्ट्र सरकार
Crackdown on D Gang: मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दाऊद गिरोह के 5 और गुर्गे गिरफ्तार