Kolkata Civic Polls: पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग पहुंचे BJP नेता सुवेन्दु अधकारी, इलेक्शन रद्द करने की मांग की
Kolkata civic polls: कोलकाता निकाय चुनाव में पुलिस के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए BJP नेता सुवेन्दु अधकारी ने राज्य चुनाव आयोग से मुलाकात की है. इसके साथ ही उन्होंने चुनाव रद्द करने की मांग की है.
Kolkata civic polls: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में नगर निगम के चुनाव संपन्न करा लिए गए हैं, जिसे लेकर बीजेपी नेताओं ने असंतोष व्यक्त किया है. भारतीय जनता पार्टी के नेता और पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेन्दु अधकारी ने निकाय चुनाव में BJP कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए चुनाव रद्द करने की मांग की है.
सुवेन्दु अधकारी ने कोलकाता निकाय चुनाव में पुलिस के नेतृत्व पर भी सवाल उठाया है. उनका कहना है कि 'पुलिस टीएमसी की कैडर है. पुलिस को ममता बनर्जी का निर्देश था कि खाली हाथ रहो और टीएमसी के गुंडों का संरक्षण करो. 30-40% बाहर के वोटर लेकर मतदान हुआ है.' जिसे लेकर उन्होंने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की है.
पुलिस टीएमसी की कैडर है। पुलिस को ममता बनर्जी का निर्देश था कि खाली हाथ रहो और टीएमसी के गुंडों का संरक्षण करो। 30-40% बाहर के वोटर लेकर मतदान हुआ है: कोलकाता नगर निगम चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिलने के बाद विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी pic.twitter.com/4JcnI8rkjB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2021
सुवेन्दु अधकारी ने राज्य चुनाव आयोग से मिल कर तृणमूल कांग्रेस पर वोट की लूट मचाने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने बीजेपी की ओर से चुनाव रद्द करके फिर से चुनाव कराने की मांग की है. उनका कहना है कि राज्य चुनाव आयुक्त रीढ़विहीन हैं, जिसके खिलाफ वह सड़कों पर भी लड़ाई लड़ेंगे और कानूनी रूप से भी लड़ेंगे.
कोलकाता पुलिस के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस ने वोट की लूट की, भाजपा की मांग है कि चुनाव रद्द करके फिर से चुनाव हो। सड़क पर भी लड़ाई होगी और कानूनी लड़ाई भी: राज्य चुनाव आयोग से मिलने के बाद विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी #KolkataMunicipalElection pic.twitter.com/zEVyDi2pxj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2021
बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग और पुलिस ने कोलकाता निकाय चुनाव को पूरी तरह से शांतिपूर्ण बताया है. फिलहाल कोलकाता के सियालदह और खन्ना इलाकों में बम फेंके जाने की दो वारदातें हुईं हैं. वहीं शाम पांच बजे तक यहां पर कुल लगभग 40.5 लाख मतदाताओं में से 63.63 प्रतिशत मतदातों ने मतदान किया है.
बेअदबी के आरोप में पंजाब के कपूरथला में शख्स की हत्या, 24 घंटे के अंदर ऐसी दूसरी वारदात