बंगाल: शुभेंदु अधिकारी के भाई को मिली Z श्रेणी की सुरक्षा, चुनाव के दौरान हुआ था उनकी कार पर हमला
बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के छोटे भाई सौमेंदु अधिकारी को केंद्र सरकार ने जेड प्लस सिक्योरिटी की मंजूरी दी है. वहीं GCPA नेता अनंत महाराज को ‘वाई प्लस’ सुरक्षा मिलेगी.
नई दिल्लीः केंद्र ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी के छोटे भाई सौमेंदु अधिकारी को "जेड" श्रेणी का सशस्त्र सुरक्षा कवर प्रदान करने को मंजूरी दे दी है. अफसरों ने गुरुवार को बताया कि ग्रेटर कूच बिहार पीपल्स एसोसिएशन (जीसीपीए) के नेता अनंत महाराज को ‘वाई प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. महाराज की राजबांग्शी समुदाय में खासी लोकप्रियता है.
CRPF को मिली सुरक्षा की जिम्मेदारी
उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दोनों नेताओं को सशस्त्र वीआईपी सुरक्षा कवर को मंजूरी दी है और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को उनकी सुरक्षा का जिम्मा संभालने को कहा है. अफसरों ने बताया कि केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने सिफारिश की है कि उन दोनों नेताओं को उचित सुरक्षा की जरूरत है, इसलिए उन्हें सुरक्षा कवर मुहैया कराया गया है. बता दें, विधानसभा चुनाव के दौरान सौमेंदु अधिकारी की कार पर हमला किया गया था.
जनवरी में बीजेपी में शामिल हुए थे सौमेंदु अधिकारी
सौमेंदु अधिकारी जनवरी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए थे. इससे पहले उनके भाई शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का साथ छोड़ भगवा दल का दामन थाम लिया था. शुभेंदु अधिकारी ने मार्च-अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी को नंदीग्राम सीट से कांटे के मुकाबले में शिकस्त दी थी.
बीजेपी के करीबी हैं अनंत महाराज
उन्हें ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है और उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के 20-22 कमांडो लगे रहते हैं. वहीं, महाराज को बीजेपी का करीबी माना जाता है और उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में और इस साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी का समर्थन किया था और भगवा दल ने कूच बिहार जिले में छह विधानसभा सीटों पर फतह हासिल की है.
इसे भी पढ़ेंः
Muslim Man Assaulted: कानपुर में मुस्लिम युवक की सरेआम जमकर पिटाई, दया की भीख मांगती रही बेटी