Subramanian Swamy Meets Mamata Banerjee: ममता बनर्जी से मिले सुब्रह्मण्यम स्वामी, आखिर क्या हुई बात?
Subramanian Swamy Meets Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीर तृणमूल कांग्रेस ने जारी की है.
Subramanian Swamy Meets Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी से आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीर तृणमूल कांग्रेस ने जारी की है. ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि उन्होंने पश्चिम बंगाल के राजनीतिक परिदृश्य के बारे में चर्चा की. बीजेपी नेता से जब यह पूछा गया कि क्या वह टीएमसी में शामिल होंगे तो उन्होंने कहा, ''मैं पहले ही उनके साथ हूं. पार्टी में शामिल होने की मुझे जरूरत नहीं है.''
मुलाकात के बाद स्वामी ने ट्वीट किया, ''मैं जितने भी राजनेताओं से मिला या उनके साथ काम किया, उनमें से ममता बनर्जी जेपी (जयप्रकाश नारायण), मोरारजी देसाई, राजीव गांधी, चंद्रशेखर, और पीवी नरसिंह राव से मेल खाती हैं. इन नेताओं की कथनी और करनी समान थी. भारतीय राजनीति में यह दुर्लभ गुण है.''
ममता बनर्जी चार दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान उनकी कई नेताओं से मुलाकात की योजना है. मंगलवार को गीतकार जावेद अख्तर और राजनीतिक कार्यकर्ता-स्तंभकार सुधींद्र कुलकर्णी ने ममता से अलग मुलाकात की थी. इसके बाद कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद, हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर और जेडीयू के पूर्व नेता पवन वर्मा ने ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. इस दौरान तीनों ही नेताओं ने टीएमसी का दामन थाम लिया.
Today, Shri @Swamy39 met with our Hon'ble Chairperson @MamataOfficial.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) November 24, 2021
Moments from the meeting 👇🏼 pic.twitter.com/HJKND5tz4X
ममता बनर्जी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकती हैं. इस दौरान ममता बनर्जी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का अधिकार क्षेत्र बढ़ाये जाने और त्रिपुरा में हुई हिंसा के मुद्दे को उठा सकती हैं. ममता बनर्जी ने 22 नवंबर को खुद इसकी जानकारी दी थी.
Punjab Election 2022 : अरविंद केजरीवाल खुद नकली हैं, लोगों को भड़का रहे- चरणजीत सिंह चन्नी