BJP Attack On INDIA Alliance: पीएम मोदी के खिलाफ जुबानी जंग में, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने रविवार (03 मार्च) को दावा किया कि पीएम मोदी हिंदू नहीं हैं और उन पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया. मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जवाब दिया है.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने सोमवार (04 मार्च) को नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर हमला करते हुए कहा कि जैसे जैसे देश लोकसभा चुनाव आगे बढ़ रहा है, वैसे ही उनकी मोहब्बत की दुकान से नफरत का सामान बाहर आ रहा है.
उन्होंने पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी पर बोलते हुए कहा, "पिछले 15 सालों से पीएम नरेंद्र मोदी पर विपक्ष के द्वारा नितांत व्यक्तिगत टिपण्णी की जा चुकी है. ये पूरा देश जनता है. कल लालू प्रसाद यादव ने पटना की रैली में विपक्ष के तमाम नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने पीएम के परिवार पर टिप्पणी की है. मोदी जी के लिए पूरा देश ही परिवार है. जब वो पीएम बने थे तो अपनी दिवाली उन्होंने जवानों के साथ सरहद पर बिताई थी."
'पीएम मोदी का पूरा देश ही परिवार'
उन्होंने कहा, “पीएम मोदी की जाति, उनके समुदाय औऱ परिवार को लेकर इस तरह के बयान दिए गए जिससे लोकतंत्र की मर्यादा भंग हुई. लालू प्रसाद यादव ने मोदी जी के परिवार के लिए जो बता कही वो निंदनीय है. जब पीएम मोदी ने देश के लिए परिवार के लिए छोड़ा था तो उसी पल उन्होंने संकल्प ले लिया था कि अब ये देश ही उनका पूरा परिवार है.”
लालू प्रसाद यादव को निशाने पर लेते हुए उन्होंने आगे कहा,”सनातन धर्म में पुत्र का महत्व नहीं होता, शिष्य का होता है. भगवान राम की सेवा करने वाले हनुमान जी के कई मंदिर हैं लेकिन उनके पुत्र लव कुश का कोई मंदिर नहीं है.”
क्या कहा था लालू यादव ने?
लालू प्रसाद यादव ने रविवार को पटना में पार्टी की 'जन विश्वास महारैली' को संबोधित करते हुए कहा, “नरेंद्र मोदी हिंदू नहीं हैं! हिंदू लोग अपने परिचितों की मृत्यु पर मुंडन कराते हैं, लेकिन उन्होंने (मोदी) अपनी मां की मृत्यु पर भी ऐसा नहीं किया. मोदी वंशवादी राजनीति की बात करते हैं, लेकिन वंशवादी राजनीति क्या है? आपको (मोदी) बताना चाहिए कि आपके बच्चे क्यों नहीं हैं?''