BJP attacked Congress President Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 'गारंटी' के विषय को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मुख्य विपक्षी दल पर उंगली उठाने से पहले ध्यान दें कि 'मोदी की गारंटी' 140 करोड़ भारतीय नागरिकों के साथ एक क्रूर मजाक है.
उन्होंने प्रधानमंत्री पर झूठ, छल और कपट का आरोप लगाया और यह दावा भी किया था कि भारतीय जनता पार्टी का मतलब विश्वासघात और जुमला है. उनके इस बयान अब बीजेपी ने निशाना साधा है.
कांग्रेस पूरे नहीं करती है वादे
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "एक गांधी की कांग्रेस थी और एक अर्बन नक्सल प्रभावित राहुल गांधी की कांग्रेस है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने यही कांग्रेस देखी है, तभी वो ऐसा कह रहे हैं. कांग्रेस जब भी सत्ता में आती है तो वो अपने साथ गरीबी लेकर आती है. राहुल गांधी के दौर में कांग्रेस के मुंह से सत्य निकल गया है। कांग्रेस अपनी किसी वादे को पूरा नहीं करती है। कर्नाटक ,हिमाचल प्रदेश और तेलगांना के हाल देख लीजिए. कांग्रेस जो कहती उसे पूरा कभी नहीं करती है। कांग्रेस के अच्छे दिन चले गये हैं."
रोजगार के मुद्दे पर किया पलटवार
रोजगार के मुद्दे पर पलटवार करते बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हमारे समय में कर्नाटक में सबसे ज्यादा निवेशक थे. वहीं, अब ये निवेशक वहां से जा रहे हैं. महाराष्ट्र में हमारी सरकार के दौरान निवेश बढ़ा है. इसके अलावा पूरे देश में सड़क निर्माण, पुल और मेट्रो बन रही हैं. उन्हें बनाने वाले भारतीय लोग ही हैं. उन्हें भी रोजगार मिल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि इस साल जुलाई में भारत में EPFO अकाउंट की संख्या 25 करोड़ हो गई है. इससे साफ है कि देश में लोगों को रोजगार मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश का विभाजन कराया. आज फारूक अब्दुल्ला का नजरिया बदल गया है.
'आतंकवाद के मुद्दे पर घेरा'
आतंकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय मुंबई पर हमला हुआ था. तब उन्होंने एक समझौता किया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच बत्चोत इस हमलों से प्रभावित नहीं होगी. लेकिन हमारी सरकार बनते ही हमें साफ़ कर दिया था कि आतंकवाद और शांति की बात साथ में नहीं हो सकती है. पहले के समय में देश में हर जगह पर ब्लास्ट हो रहे थे. लेकिन अब हम इन सबका मुंह तोड़ जवाब देते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के एकमात्र ऐसे नेता हैं. जिनका यूक्रेन में भी स्वागत हुआ था और रूस में भी. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने भी प्रधानमंत्री को अगले लगाया था. इसके अलावा अमेरिका ने भी प्रधानमंत्री मोदी को स्टेट गेस्ट का दर्जा दिया था. ये भारत के बढ़ते हुए प्रभुत्व का असर है.
'भारत बढ़ रहा है विकसित होने की तरफ'
उन्होंने कहा कि आज भारत विकसित देश में शामिल होने की तरफ बढ़ रहा है. विश्व बैंक का कहना है कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है. हम जल्द ही दुनिया की तीसरी स्स्बे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे.
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस पर साधा निशाना
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राजीव गांधी कहते थे कि एक रुपए जब केंद्र से दिया जाता है तो जरूरतमंद के पास सिर्फ 15 पैसे ही पहुंचते हैं. ये सच है कि पीएम मोदी के आने के बाद कांग्रेस भ्रष्टाचार नहीं कर पा रही है. इनके समय में सब भ्रष्टाचार आम बात हो गई थी.
बीजेपी ने पूरी सारी गारंटी
गारंटी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि PM मोदी ने 2014 में जनधन योजना की शुरुआत की थी. तब कांग्रेस ने कहा था कि इसमें पैसा कहा से आएगा. आज इन अकाउंट में 2 लाख करोड़ रुपए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया. आज सब देख रहे हैं कि लोग इसको लेकर कितना ज्यादा जागरूक हैं. आज इस देश में डिजिटल पेमेंट हो रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि हमें 370 धारा हटाने का वादा किया था और हमें इसे करके दिखाया है. हम राम मंदिर का वादा किया था और हमें इसे पूरा करके दिखाया है. बीजेपी ने अपनी सारी गारंटी को पूरा किया है