सीएम बिप्लब देब मंत्रियों के आवास के सेप्टिक टैंक साफ कराएं, 2005 में सीएम आवास से मिला था कंकाल- देवधर
बीजेपी के त्रिपुरा प्रभारी सुनील देवधर ने नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री बिप्लब लेव से सभी मंत्रियों के सरकारी आवासों के सेप्टिक टैंक की जांच कराने को कहा है.
नई दिल्लीः बीजेपी के त्रिपुरा प्रभारी सुनील देवधर ने नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री बिप्लब लेव से सभी मंत्रियों के सरकारी आवासों के सेप्टिक टैंक की जांच कराने को कहा है. सुनील देवधर का आरोप है कि 2005 में तत्कालीन मुख्यमंत्री माणिक सरकार के सरकारी आवास के सेप्टिक टैंक से एक महिला का कंकाल मिला था लेकिन उस समय मामले को दबा दिया गया.
सुनील देवधर ने कहा कि साल 2005 में माणिक सरकार के आवास के सेप्टिक टैंक में एक कंकाल पाया गया था. ये लोग पिछले 25 सालों से सत्ता में रहे और ये राजनीतिक हत्यारे हैं. मैं नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री बिप्लब देब से आग्रह करता हूं कि सभी मंत्रियों के नए आवास में जाने से पहले इन घरों के सेप्टिक टैंक की सफाई कराई जाए.
आपको बात दें कि तीन मार्च को त्रिपुरा चुनाव के आए नतीजों में बीजेपी ने 25 साल पुरानी लेफ्ट सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया है. शुक्रवार को राज्य में बीजेपी की नई सरकार बनी है जिसके मुख्यमंत्री के रूप में बिप्लब देब ने शपथ ली.Woman's skeleton was found in septic tank at Manik Sarkar's house in 2005.These people lived there for 25 years&have been political murderers, so I've requested Mr. Biplab Deb to get septic tanks of all minister quarters cleaned before they occupy them: Sunil Deodhar,BJP #Tripura pic.twitter.com/oQkvufemAJ
— ANI (@ANI) March 10, 2018