Sunil Jakhar On Rajasthan Congress: अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं. इसके बाद से ही राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस बात पर चर्चा छिड़ गई है. अब तक तो रेस में सचिन पायलट (Sachin Pilot) और सीपी जोशी (CP Joshi) का नाम सबसे आगे चल रहा है. इस सब के बीच बीजेपी नेता सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने सवाल किया कि "राजस्थान का चन्नी कौन होगा?"


पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने इस स्थिति को "देजा वु" कहा और पूछा "राजस्थान का चन्नी कौन होगी?" उनकी टिप्पणी राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले आई है, जो आज शाम जयपुर में होने वाली है.






सुनील जाखड़ ने ट्वीट किया, "कांग्रेस विधायक आज जयपुर में मिलेंगे और अपने नए नेता के चुनाव प्रक्रिया से गुजरेंगे. पार्टी आलाकमान, कई 'काले घोड़ों' में से चुनने के बजाय, सीएम के रूप में अपनी पसंद की 'काली भेड़' को चुन सकते हैं."


सोनिया गांधी लेंगी अंतिम फैसला


कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज जयपुर में गहलोत के आवास पर होगी, जिसमें राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर प्रस्ताव पारित किया जाएगा. हालांकि, इस पर अंतिम निर्णय सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) लेंगी. बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं.


अजय माकन ने की थी सोनिया गांधी से मुलाकात


शाम 7 बजे होने वाली बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) राजस्थान के प्रभारी अजय माकन, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहेंगे. इससे पहले शनिवार को अजय माकन ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. AICC महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन को जयपुर में रविवार शाम 7 बजे होने वाली राजस्थान CLP बैठक के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया था. 


25 साल बाद गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष


गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन 30 सितंबर तक भरे जाएंगे और 19 अक्टूबर को कांग्रेस के नए अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी. 25 वर्षों में यह पहली बार होगा जब 1998 में सोनिया गांधी के बाद सीताराम केसरी को पार्टी प्रमुख के रूप में बदलने के बाद कांग्रेस एक गैर-गांधी प्रमुख को देखेगी.


पिछली बार पार्टी में एक गैर-गांधी प्रमुख था, जब 1997 में सीताराम केसरी ने शरद पवार और राजेश पायलट को हराया था. चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी के रूप में नामांकन पत्र लेने के लिए केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस मुख्यालय में उपलब्ध रहेंगे. गहलोत ने पहले ही साफ कर दिया था कि इस बार गांधी परिवार से कोई उम्मीदवार नहीं होगा.


ये भी पढ़ें-


Aryadan Muhammed Death: राहुल गांधी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आर्यदान मोहम्मद को दी श्रद्धांजलि, बताया पार्टी के लिए बड़ी क्षति


गुजरात में बोले राघव चड्ढा- 27 साल के BJP राज से ऊब चुकी है जनता, बदलाव चाहते हैं लोग