Sushil Modi Attack on Nitish Kumar: बीजेपी के राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी (Sushil Modi) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर कटाक्ष किया है. सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनता दल (RJD) जनता दल यूनाइटेड (JDU) को तोड़ देगी. उन्होंने एक बार फिर से तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार अपने जीवन में कभी भी प्रधान मंत्री नहीं बन सकते. 


बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर अब जेडीयू से मुक्त हो गए हैं. बिहार में लालू प्रसाद यादव बहुत जल्द ही जेडीयू को तोड़ देंगे और फिर बिहार को जेडीयू मुक्त कर देंगे.


मणिपुर में जेडीयू को झटका


बीजेपी ने पूर्वोत्तर में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल यूनाइटेड को बड़ा झटका दिया है. मणिपुर के सात में से पांच विधायकों ने बीजेपी से हाथ मिलाया है. इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के अधिकांश विधायक बीजेपी में शामिल हुए थे. जेडीयू प्रमुख राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कि मणिपुर में पार्टी के विधायकों का बीजेपी में विलय धन बल का इस्तेमाल करके किया गया था, उन्होंने कहा कि ललन सिंह के आरोप निराधार हैं.


बिहार में गठबंधन तोड़ने का नतीजा?


सुशील मोदी ने आगे कहा कि क्या उनके विधायक इतने कमजोर हैं कि उन्हें पैसे से खरीदा जा सकता है? अगर ऐसा हे तो उन्हें आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि उन्होंने टिकट किसे दिया है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने दावा किया कि मणिपुर में जेडीयू के विधायक अपनी मर्जी से बीजेपी में शामिल हुए थे, किसी दबाव में नहीं. वे एनडीए में रहना चाहते थे. यह बिहार में गठबंधन तोड़ने का नतीजा है.


पोस्टर-होर्डिंग किसी को PM नहीं बनाते- सुशील मोदी


2024 के आम चुनावों में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार (PM Candidate) बनने की संभावनाओं पर सुशील मोदी (Sushil Modi) ने कहा कि नीतीश कुमार ने मीडिया में बने रहने के लिए एनडीए (NDA) के साथ गठबंधन तोड़ दिया. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि वो कभी भी पीएम नहीं बन सकते. सुशील मोदी ने कहा कि पोस्टर और होर्डिंग किसी को प्रधानमंत्री नहीं बनाते हैं. अगर किसी नेता के पास उसकी पार्टी के केवल 5-10 सांसद हैं, तो वह पीएम कैसे बन सकता है? 


ये भी पढ़ें:


Exclusive: सुशील मोदी ने JDU को लेकर की भविष्यवाणी, बोले- जेडीयू का होगा 'विलय' या 'विलीन' होगी पार्टी


Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी के सामने विपक्ष का चेहरा कौन? पवार की नीतीश कुमार समेत कई नेताओं से होगी मुलाकात