नई दिल्ली: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर भी सोशल मीडिया ट्रोलर अपनी हरकतों से बाज नहीं आए. इरफान ए खान नाम के एक ट्विटर यूजर ने असंवेदनशील ढंग से ट्वीट किया और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को निशाना बनाया. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली सुषमा ने भी ट्रोलर को जवाब दिया और उसकी बोलती बंद कर दी.


इरफान ने आज तीन बजकर 36 मिनट पर लिखा था, ''आपकी भी बहुत याद आएगी एक दिन शीला दीक्षित की तरह अम्मा.'' जिसके जवाब में सुषमा स्वराज ने कहा, ''इस भावना के लिए आपको मेरा अग्रिम धन्यवाद.'' पहली बार नहीं है जब सुषमा स्वराज ने ट्रोलर की बोलती बंद कराई हो. पिछले साल जुलाई में सुषमा स्वराज ने अभद्र टिप्पणी करने वाले यूजर्स को निशाने पर लिया था.





सुषमा स्वराज ने आज बीजेपी नेता मांगे राम गर्ग के निधन पर शोक प्रकट किया था. इसी ट्वीट के रिप्लाई में इरफान ए खान ने असंवेदनशील ढंग से जवाब दिया. सुषमा ने ट्वीट किया था, ''श्री मांगे राम गर्ग जी के अकस्मात निधन का समाचार सुन कर बहुत दुःख हुआ. वह भारतीय जनता पार्टी के बहुत निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ता थे. उन्होंने अनेक पदों पर रह कर अपने दायित्व को बहुत ज़िम्मेदारी और कर्मठता से निभाया. उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति पहुंची है.''


उन्होंने कहा, ''मृत्यु के बाद भी उन्होंने देहदान करके अपने पार्थिव शरीर को भी समाज के लिए समर्पित कर दिया. उनकी स्मृति को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि.''


सुषमा स्वाराज ने शीला दीक्षित के निधन पर भी शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा, ''शीला दीक्षित के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. हम राजनीति में विरोधी जरूर थे लेकिन निजी जिंदगी में अच्छे दोस्त थे. वह अच्छी इंसान थीं.'' दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का कल दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.


ट्रोल करने वालों को सुषमा का जवाब, बोलीं- 'अभद्र नहीं सभ्य भाषा में करो आलोचना'