(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रायगंज विधायक का BJP से इस्तीफा, शुभेंदु बोले- उन्होंने बीजेपी नेतृत्व को दी गाली, पार्टी नहीं करेगी अनुशासन से समझौता
Krishna Kalyani Resignation: शुभेंदु अधिकारी का कहना है कि रायगंज विधायक कृष्ण कल्याणी को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था. वह बीजेपी नेतृत्व को गाली दे रहे थे. पार्टी अपने अनुशासन से समझौता नहीं करेगी.
Resignation of BJP MLA Krishna Kalyani: पश्चिम बंगाल के रायगंज से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक कृष्णा कल्याणी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में पार्टी से इस्तीफे की घोषणा की. कृष्णा कल्याणी का यह फैसला बीजेपी के जरिए रायगंज की सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री देबाश्री चौधरी के खिलाफ बोलने के लिए कारण बताओ नोटिस भेजे जाने के एक दिन बाद आया है. इस मामले पर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि पार्टी अपने अनुशासन के साथ समझौता नहीं करेगी.
बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी का कहना है कि रायगंज विधायक (कृष्ण कल्याणी) को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था. वह बीजेपी नेतृत्व को गाली दे रहे थे. पार्टी अपने सिस्टम और अनुशासन से समझौता नहीं करेगी, बाकी कौन रहता है और कौन छोड़ता है यह हमारी प्राथमिकता नहीं है.
A show cause notice was sent to Raiganj MLA (Krishna Kalyani). He was abusing BJP leadership. The party will not compromise on its system and discipline, rest who stays and who leaves is not our priority: BJP leader Suvendu Adhikari on resignation of BJP MLA Krishna Kalyani pic.twitter.com/efEHXdMHGH
— ANI (@ANI) October 1, 2021
दरअसल, कृष्णा कल्याणी ने देबाश्री चौधरी पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था. कृष्णा कल्याणी ने कहा, "मैं उसी पार्टी में काम नहीं कर सकता जिस पार्टी में वो बीजेपी सांसद हैं." हालांकि, उन्होंने अपने भविष्य के कदमों या किसी अन्य पार्टी में शामिल होने की योजना के बारे में कुछ नहीं कहा.
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और मुकुल रॉय सहित चार विधायक इस साल 2 मई को बंगाल विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद टीएमसी में शामिल होने के लिए बीजेपी छोड़ चुके हैं. वहीं पिछले महीने कृष्ण कल्याणी ने बीजेपी नेतृत्व के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की थी और कहा था कि अगर उनकी शिकायतों का समाधान नहीं किया गया तो वह जल्द ही अपने राजनीतिक भविष्य पर फैसला करेंगे.
यह भी पढ़ें:
Durga Puja 2021: बंगाल के लोगों को मिला पूजा का तोहफा, सरकार ने दुर्गा पूजा के दौरान हटाया नाइट कर्फ्यू
Bhabanipur Bypoll: पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव ‘शांतिपूर्ण’, करीब 53 प्रतिशत मतदान हुआ, तस्वीरों में देखें