कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों का एकदूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. तृणमूल कांग्रेस के कई नेता पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की रणनीति के तहत बीजेपी को 'बाहरी लोगों की पार्टी' करार देते रहे हैं. अब बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी को राष्ट्र विरोधी पार्टी कह दिया है.


एक बयान में शुभेंदु ने कहा, 'TMC राष्ट्र विरोधी पार्टी है. ये देश के अंदर दूसरे देश की बात बोलते हैं. ये बांग्लादेश का नारा यहां बोल रहे हैं. TMC ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बांग्लादेश के सेलिब्रिटी को लेकर चुनाव प्रचार किया था.'


तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के कभी करीबी सहयोगी रहे बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी पूर्वी मिदनापुर की हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम से चुनाव लड़ रहे हैं. नंदीग्राम बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी का गढ़ है. इसी सीट से ममता बनर्जी भी इस बार चुनाव में ताल ठोक रही हैं. अधिकारी ने 2016 के चुनाव में तृणमूल के टिकट पर यहां से चुनाव में जीत दर्ज की थी और ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में मंत्री बने थे. उन्होंने बीते साल दिसंबर में बीजेपी का दामन थाम लिया था. विद्रोही तृणमूल नेता ने पहले दावा किया था कि वह बनर्जी को 50,000 से अधिक वोटों से हराएंगे.


सीटों का सियासी गणित
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार है. टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी राज्य की मुख्यमंत्री हैं. 2016 विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने सबसे ज्यादा 211 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. वहीं कांग्रेस ने 44, लेफ्ट ने 26 और बीजेपी ने मात्र तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि अन्य ने दस सीटों पर जीत हासिल की थी. यहां बहुमत के लिए 148 सीटें चाहिए.


पश्चिम बंगाल में कुल आठ चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण में 30 सीटों पर 27 मार्च को वोटिंग होगी. वहीं, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवें चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें और अंतिम चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. वहीं, पांच राज्यों में एक साथ 2 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगें.


ये भी पढ़ें-
क्या शुभेंदु अधिकारी BJP के CM पद का चेहरा होंगे? बंगाल के पार्टी अध्यक्ष दिलीप घोष ने दिया ये जवाब

PM Modi Bangladesh Visit: मोदी बांग्लादेश के लिए रवाना, ढाका में पीएम हसीना करेंगी आगवानी