Suvendu Adhikari Warns TMC: पश्चिम बंगाल में आज धुर विरोधी दो दिग्गज नेता एक-दूसरे के गढ़ में गरजेंगे. बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी को हाईकोर्ट से डायमंड हार्बर इलाके में रैली करने की अनुमति मिल गई है. यह सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का संसदीय क्षेत्र है. वहीं टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी की शुभेंदु के गढ़ कांथी में रैली होने वाली है. दोनों दिग्गज एक-दूसरे के गढ़ में ही एक दूसरे को चुनौती देंगे.


पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने अब टीएमसी सरकार पर आरोप लगाया है कि बीजेपी की रैली को प्रभावित करने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने अपने शरारती तत्वों को तैनात किया है. बीजेपी नेता ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद टीएमसी रैली को बाधित करने की कोशिश कर रही है. 


TCM को शुभेंदु की चेतावनी


शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी पूर्व नियोजित रैली को प्रभावित करने की कोशिश की गई तो हमारी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे. बीजेपी नेता ने रैली को लेकर शुक्रवार को सिलसिलेवार कई ट्वीट किए. उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा कि कोलकाता हाईकोर्ट की ओर से बीजेपी को डायमंड हार्बर में रैली करने की अनुमति देने के बाद भी कोयला भाईपो (भतीजा) ने व्यवस्थाओं को बाधित करने के लिए यहां सेवकों को तैनात किया है.


आपका समय समाप्त हो गया- अधिकारी


उन्होंने कहा कि रैली इसी स्थान पर होगी. हो सके तो भाईपो (भतीजा) हमें रोक ले. अपनी पूरी शक्ति का प्रयोग करके दिखाए. उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि भाईपो आपने सुना ही होगा कि जो बाती (ज्योति) ज्यादा तेजी से जलती है, वो थोड़ी देर तक ही जलती है. आपका समय समाप्त हो गया. पश्चिम बंगाल के लोग आपकी अलोकतांत्रिक पार्टी को लोकतांत्रिक तरीके से कचरे के डिब्बे में फेंक देंगे. 


बीजेपी ने पुलिस से मांगी सुरक्षा


वहीं, बीजेपी ने पुलिस अधीक्षक से भी रैली की सुरक्षा की मांग की है. बीजेपी ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि डायमंड हार्बर में टीएमसी के गुंडे उनके कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं. वे रैली में उत्पात मचाना चाहते हैं, इसलिए सुरक्षा प्रदान की जाए. बता दें कि पुलिस की ओर रैली को अनुमति नहीं मिलने पर बीजेपी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. अब हाईकोर्ट की अनुमति से ही रैली आयोजित की जा रही है. 


ये भी पढ़ें- CAA को लेकर ममता बनर्जी को शुभेंदु अधिकारी की खुली चुनौती- 'लागू करने से रोककर तो दिखाएं'