BJP Leader Case: बीजेपी के निलंबित विधायक टी. राजा सिंह पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. उन पर राम नवमी रैली के दौरान विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगा है. अफजलगंज पुलिस ने आईपीसी की धारा 153-ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास स्थान, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) और 506 (आपराधिक धमकी की सजा) के तहत टी राजा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है.  


इंडिया टुडे के मुताबिक, पुलिस ने उनके खिलाफ मामला एसआई जे वीरा बाबू की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है. वीरा बाबू के मुताबिक वो एसए बाजार में कानून और व्यवस्था की निगरानी के लिए तैनात थे. इसी दौरान बीजेपी नेता टी राजा सिंह ने राम नवमी के दौरान एक रैली को संबोधित किया.


क्या कहना है वीरा बाबू का?


उन्होंने कहा, “जब रैली शंकर शेर होटल के पास थी, उस समय कांस्टेबल कीर्ति कुमार ने वीडियो बनाई थी जिसमें राजा सिंह नफरती भाषण दे रहे हैं.” इस मामले में एसएचओ एम रविंदर रेड्डी को जांच अधिकारी बनाया गया है. राजा सिंह की शोभायात्रा सुबह 9 बजे के करीब एसए बाजा पहुंची, जिसमें वो हाथी पर सवार थे और उन्होंने अपना भाषण हिंदी में दिया था.


राजा सिंह पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान


ऐसा पहली बार नहीं है जब टी. राजा सिंह ने कोई विवादित बयान दिया हो. इससे पहले भी वो अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं. इसी तरह के एक बयान में उन्होंने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर हिंदू राष्ट्र बन जाता है तो यहां केवल उन्हीं लोगों को वोट डालने का अधिकार मिलेगा जो हम दो, हमारे दो यानि दो बच्चों की पॉलिसी मानेंगे.


उन्होंने कहा था कि हमारे संतों ने हिंदू राष्ट्र की तस्वीर तैयार करनी शुरू दी है कि वो कैसा दिखना चाहिए. इसका संविधान भी तैयार किया जा रहा है और हिंदू राष्ट्र की राजधानी दिल्ली नहीं होगी. काशी, मथुरा या अयोध्या में से किसी एक जगह को इसकी राजधानी के रूप में चुनाव किया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा था कि हिंदू राष्ट्र में किसानों के ऊपर कोई टैक्स नहीं लगेगा. उसमें गौ हत्या और धर्म परिवर्तन जैसी किसी भी चीज के लिए जगह नहीं होगी.


ये भी पढ़ें: T Raja Singh: तेलंगाना के MLA टी राजा सिंह को पाकिस्तान से मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस पर लगाए ये आरोप