Arshdeep Singh: बीजेपी ने अर्शदीप सिंह को बताया ‘देश का गौरव’, बोले- ट्रोलर्स के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई
Tarun Chugh On Arshdeep Singh: भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान अर्शदीप सिंह से कैच छूटने को लेकर उन्हें ट्रोल किया गया. बीजेपी नेता तरुण चुग ने अर्शदीप का सपोर्ट किया है और उन्हें देश का गौरव बताया है.
![Arshdeep Singh: बीजेपी ने अर्शदीप सिंह को बताया ‘देश का गौरव’, बोले- ट्रोलर्स के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई BJP Leader Tarun Chugh says Arshdeep Singh is India Pride IB Ministry should take Action against trollers Arshdeep Singh: बीजेपी ने अर्शदीप सिंह को बताया ‘देश का गौरव’, बोले- ट्रोलर्स के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/06/997493f08b40f1a264d25f32892daa181662466200917426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP On Arshdeep Singh: बीजेपी (BJP) के महासचिव तरुण चुग (Tarun Chugh) ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket team) के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को ‘‘भारत का गौरव’’ (Indian Pride) करार दिया और कहा कि हर भारतीय (Indian) उनके साथ खड़ा है. इसके साथ ही उन्होंने क्रिकेटर अर्शदीप सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को बढ़ावा देने के लिए विकिपीडिया के खिलाफ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की कार्रवाई का आज स्वागत किया.
उन्होंने कहा कि समाज में नफरत फैलाने की कोशिश करने वाले नापाक तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. दरअसल, अर्शदीप सिंह से दुबई में रविवार को भारत पाकिस्तान के बीच हुए एशिया कप के रोमांचक टी-20 मैच में एक अहम कैच छूट गया था. जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर तीखे हमलों का सामना करना पड़ रहा है. कैच छोड़ने के बाद उनके विकिपीडिया पेज पर उनसे संबंधित जानकारी को बदल दिया गया और उनका संबंध अलगाववादी खालिस्तानी आंदोलन से बताया गया.
अर्शदीप सिंह का किया समर्थन
तरुण चुग ने कहा, ‘‘अर्शदीप भारत के गौरव हैं. वह पंजाब के उभरते खिलाड़ी हैं और हर भारतीय उनके साथ खड़ा है. उनके खिलाफ घृणित टिप्पणी करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.’’ अर्शदीप के समर्थन पर ट्विटर पर ‘‘आई स्टैंड विद अर्शदीप’’ अभियान भी चलाया गया. पंजाब के सभी राजनीतिक दलों ने भी अर्शदीप का समर्थन किया है.
मोदी सरकार करेगी सख्त कार्रवाई
तरुण चुग (Tarun Chugh) ने आगे कहा कि ये बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ अराजक तत्व उनके खिलाफ फर्जी टिप्पणी पोस्ट करके पंजाब (Punjab) में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. मोदी सरकार (Narendra Modi) ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. उन्हें उम्मीद है कि अर्शदीप (Arshdeep Singh) एक महान क्रिकेटर के रूप में अपना और देश का नाम रोशन करेंगे और एक रत्न बनकर उभरेंगे.
ये भी पढ़ें: Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह के माता-पिता से मिले AAP सांसद राघव चड्ढा, बोले- नफरत उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती
ये भी पढ़ें: Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह के पिता ने दिखाया बड़ा दिल, कहा- फैंस भावुक हो जाते हैं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)