राम भक्तों को मंदिर पर पीएम मोदी के सुझाव से सहमत होना चाहिए- उमा भारती
केंद्रीय मंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब विश्व हिन्दू परिषद ने जोर दिया है कि मंदिर निर्माण का मार्ग सिर्फ कानून लाकर ही प्रशस्त किया जा सकता है और हिन्दू अनंतकाल तक प्रतीक्षा नहीं कर सकते.
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने राम भक्तों से कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस सुझाव का समर्थन करें कि मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने की मांग पर विचार न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही किया जा सकता है. उमा भारती राम मंदिर आंदोलन का प्रमुख चेहरा रही हैं. केंद्रीय मंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब विश्व हिन्दू परिषद ने जोर दिया है कि मंदिर निर्माण का मार्ग सिर्फ कानून लाकर ही प्रशस्त किया जा सकता है और हिन्दू अनंतकाल तक प्रतीक्षा नहीं कर सकते.
भारती ने ट्वीट कर रहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक व्यापक साक्षात्कार दिया है जिसमें राम मंदिर का मुद्दा भी है. सभी राम भक्तों को इससे सहमत होना चाहिए.'' उन्होंने कहा कि मोदी की टिप्पणी मंदिर निर्माण के मार्ग में रोड़ा नहीं अटकाती है क्योंकि विभिन्न समूहों से बातचीत के जरिए मंदिर निर्माण का विकल्प खुला है.
माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने कल जो समग्रता के साथ इंटर्व्यू दिया है, जिसमें राम मंदिर का मुद्दा भी था, सभी राम भक्तों को उसपर सहमत होना चाहिए। /1
— Uma Bharti (@umasribharti) January 2, 2019
भारती ने राहुल गांधी, मायावती, ममता बनर्जी जैसे विपक्षी नेताओं से अपील की है कि वे मंदिर निर्माण के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की मदद करें.
मैं श्री @RahulGandhi जी, श्री @yadavakhilesh जी, सुश्री @MamataOfficial ममता बनर्जी जी, सुश्री मायावती जी इत्यादी माननीय नेताओं से आग्रह करती हूं कि राम मंदिर के निर्माण की दिशा में बातचीत की पहल के लिए वह हमारा साथ दें। /4
— Uma Bharti (@umasribharti) January 2, 2019
उमा भारती ने ट्वीट किया, ''मंदिर का निर्माण कठिन होने के साथ-साथ सरल है. अगर सभी राजनीतिक पार्टियां इस पर उसी तरह से सहमत हो जाएं जैसे सोमनाथ मंदिर के निर्माण के लिए हुई थी तो इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता है. अगर मामले को अनसुलझा छोड़ दिया जाए तो सिर्फ राम ही जानते हैं कि इसका (मामले का) समापन कैसे होगा.''
यह भी देखें