'यूपी में युवाओं को न भर्ती मिली न उम्मीद, सड़क पर उतरे तो उपद्रवी कहलाएंगे'- योगी सरकार पर बरसे वरुण गांधी
Varun Gandhi On Police Recruitment: वरुण गांधी राज्य या केंद्र सरकार किसी को भी आड़े हाथ लेने से नहीं चूकते. तमाम मुद्दों को लेकर वह अपनी ही सरकार को निशाना बना चुके हैं.
Varun Gandhi Attack on BJP: बीजेपी नेता वरुण गांधी (Varun Gandhi) हमेशा से ही समसामयिक मुद्दे उठाने को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. बड़ी बात यह है कि अगर मुद्दा समाज के हित में हो तो वरुण अपनी सरकार पर निशाना साधने से भी पीछे नहीं हटते हैं. इस बार भी उन्होंने उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि चार साल से यूपी पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों छात्र ओवर-एज हो चुके हैं.
वरुण गांधी ने कहा, "चार साल से यह युवा इंतजार कर रहे हैं लेकिन, न इन्हें भर्ती मिली है और न ही कोई उम्मीद. युवा सोशल मीडिया पर लगातार अपनी आवाज उठा रहे हैं पर सुनवाई नहीं है. यही छात्र जब सड़क पर आएंगे तब उनपर ‘उपद्रवी’ होने का आरोप लगेगा. क्या यह अन्याय नहीं है?"
4 साल से यूपी पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों छात्र ओवर-एज हो चुके। ना भर्ती मिली, ना कोई उम्मीद।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 29, 2022
सोशल मीडिया पर वह लगातार अपनी आवाज उठा रहे हैं पर सुनवाई नहीं है। यही छात्र जब सड़क पर आएँगे तब उनपर ‘उपद्रवी’ होने का आरोप लगेगा।
क्या यह अन्याय नहीं है?#UP_POLICE_VACANCY
सामाजिक मुद्दों को लेकर बीजेपी पर निशाना
अगर वरुण गांधी का ट्विटर देखा जाए तो देखा जा सकता है कि वह राज्य या केंद्र सरकार किसी को भी आड़े हाथ लेने से नहीं चूकते. तमाम मुद्दों को लेकर वह अपनी ही सरकार को निशाना बना चुके हैं. चाहे यूपी में बाढ़ के दौरान भी परीक्षा कराने का मामला हो या अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र की दूरी को लेकर हो. हालांकि, वह इन ट्वीट्स में किसी का नाम नहीं है.
ये भी पढ़ें: