Varun Gandhi Attack on BJP: बीजेपी नेता वरुण गांधी (Varun Gandhi) हमेशा से ही समसामयिक मुद्दे उठाने को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. बड़ी बात यह है कि अगर मुद्दा समाज के हित में हो तो वरुण अपनी सरकार पर निशाना साधने से भी पीछे नहीं हटते हैं. इस बार भी उन्होंने उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि चार साल से यूपी पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों छात्र ओवर-एज हो चुके हैं.
वरुण गांधी ने कहा, "चार साल से यह युवा इंतजार कर रहे हैं लेकिन, न इन्हें भर्ती मिली है और न ही कोई उम्मीद. युवा सोशल मीडिया पर लगातार अपनी आवाज उठा रहे हैं पर सुनवाई नहीं है. यही छात्र जब सड़क पर आएंगे तब उनपर ‘उपद्रवी’ होने का आरोप लगेगा. क्या यह अन्याय नहीं है?"
सामाजिक मुद्दों को लेकर बीजेपी पर निशाना
अगर वरुण गांधी का ट्विटर देखा जाए तो देखा जा सकता है कि वह राज्य या केंद्र सरकार किसी को भी आड़े हाथ लेने से नहीं चूकते. तमाम मुद्दों को लेकर वह अपनी ही सरकार को निशाना बना चुके हैं. चाहे यूपी में बाढ़ के दौरान भी परीक्षा कराने का मामला हो या अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र की दूरी को लेकर हो. हालांकि, वह इन ट्वीट्स में किसी का नाम नहीं है.
ये भी पढ़ें: