नई दिल्लीः अयोध्या में 5 अगस्त को राम जन्मभूमि पर श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया, लेकिन इससे एक दिन पहले ही दिल्ली में बीजेपी नेताओं ने राजधानी की एक रोड का नाम बदलकर 5 अगस्त रोड करने की मांग कर डाली. दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने सेंट्रल दिल्ली की प्रसिद्ध बाबर रोड का नाम बदलने की मांग की.


लगाया 5 अगस्त रोड का साइन बोर्ड


4 अगस्त को गोयल और अन्य बीजेपी कार्यकर्ता दिल्ली के बंगाली मार्केट इलाके में पहुंचे, जहां बाबर रोड का साइन बोर्ड लगा था. गोयल ने इस बोर्ड के ऊपर एक नया बोर्ड लगाया, जिसमें बाबर रोड को काले रंग से काटा गया था. इसके नीचे 5 अगस्त रोड लिखा हुआ था. हालांकि बाद में एनडीएमसी ने इसे हटा लिया.


5 अगस्त को ही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तारीख तय थी, जो विवादित जमीन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बनाया जा रहा है. 28 साल पहले इसी जमीन पर बनी विवादित बाबरी मस्जिद को गिरा दिया गया था, जिसे पुराने राम मंदिर को तोड़कर बनाये जाने का आरोप लगाया गया था.


गृह मंत्री और NDMC को लिखी चिट्ठी


बाबर रोड का नाम बदलने के अपने प्रस्ताव पर गोयल ने कहा, “बाबर एक विदेशी आक्रांता था, जिसने हिंदुस्तान पर आक्रमण किया था और राम मंदिर को तोड़ा था.” गोयल ने कहा कि 5 अगस्त को उसी जमीन पर भूमि पूजन के कारण बाबर रोड का नाम बदलकर 5 अगस्त रोड किया जाना उचित रहेगा.






गोयल ने इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एनडीएमसी को चिट्ठी लिखी है और मांग की है कि इस रोड का नाम बदलकर 5 अगस्त रोड किया जाए. गोयल ने साथ ही कहा कि इसके लिए वह एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाएंगे और आने वाले वक्त में अपने लेटरहेड से लेकर हर तरह के दस्तावेज में ‘5 अगस्त रोड’ नाम का ही इस्तेमाल करेंगे.


ये भी पढ़ें


मंदिर विरोधी कहे जाने पर शंकराचार्य ने उठाया सवाल, राजनीतिक मकसद के तहत भूमि पूजन का लगाया आरोप


पांच महीनों बाद फिर से भक्तों को होंगे माता के दर्शन, 16 अगस्त से शुरू होगी वैष्णो देवी यात्रा