नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. कल जब केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने मिश्रा के आवास पर उनसे मुलाकात की उसके बाद से बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है. गोयल ने कहा कि बीजेपी के दरवाजे उनके लिए खुले हैं. ध्यान रहे की कपिल मिश्रा के आम आदमी पार्टी में रहने के दौरान भी उनकी मां बीजेपी की टिकट पर दिल्ली में पार्षद रही हैं.
गोयल का यह दौरा 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अभियान ‘ समर्थन के लिए संपर्क ’ का हिस्सा था. केंद्रीय मंत्री ने मिश्रा से मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा, “जब से मिश्रा आप से अलग हुए हैं, बीजेपी के दरवाजे उनके लिए खुले हैं.” केंद्रीय मंत्री ने कहा , “ हमें कपिल मिश्रा जैसे दोस्तों की जरूरत है. ” विजय गोयल के बयानों को कपिल मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है.
पिछले साल दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कपिल मिश्रा को दिल्ली सरकार से बाहर निकाल दिया था. इसके बाद मिश्रा ने केजरीवाल और दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. वह लगातार आम आदमी पार्टी (आप) खासकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अभियान चला रहे हैं.