अयोध्या: अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद पहली बार बीजेपी के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार शुक्रवार को रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि राममंदिर का निर्माण सोमनाथ की तर्ज पर होगा. बीजेपी के पूर्व सांसद विनय कटियार ने कहा, "दर्शन काफी सुखद रहा. हमने रामलला से आशीर्वाद मांगा कि जल्द से जल्द मंदिर निर्माण पूरा हो. अब समय आ गया है कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम का एक भव्य और दिव्य मंदिर बने. निर्माण में समय लगता है पर सोमनाथ की तर्ज पर राममंदिर का निर्माण किया जाएगा."
उन्होंने कहा, "इसका स्वरूप कैसा होगा यह तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय करेंगे. जो ट्रस्ट पहले था और अभी भी काम कर रहा है, उसी में थोड़ा बदलाव कर सरकारी ट्रस्ट बनाया जाएगा."
ट्रस्ट में सदस्यों की संख्या पर कटियार ने कहा कि यह तो प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है.
उन्होंने कहा, "राममंदिर के लिए रामभक्तों ने काफी संघर्ष किया है. राम जन्मभूमि का मार्ग भी दूसरी जगह से होगा और इस जंजाल के जाल से मुक्ति मिल जाएगी."
कटियार ने कहा, "कब तक राम मंदिर बन कर पूरा होगा यह तो रामलला जाने. आज का दर्शन बेहद खास है. रामलला के दर्शन में खुशी की अनुभूति है. श्रीरामजन्म भूमि के लिए ट्रस्ट जो बनेगा वह अच्छा होगा और बढ़िया बनेगा."
रामजन्मभूमि आंदोलन से जुड़े विनय कटियार ने रामजन्मभूमि न्यास के रुख़ का समर्थन किया. रामजन्मभूमि और हनुमान गढ़ी का दर्शन पूजन करने के बाद एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कटियार ने कहा कि राम मंदिर के लिए नृत्य गोपाल दास जी महाराज ने जो कहा है वो बिल्कुल सही है. नृत्य गोपाल दास ने इससे पहले कहा था कि कोर्ट के ट्रस्ट बनाने के आदेश पर सरकार को कुछ नहीं करना क्योंकि श्री राम जन्मभूमि न्यास पहले से ही मौजूद है.
विनय कटियार ने ये भी कहा कि मुसलमानों को अयोध्या की परिधि के बाहर 5 एकड़ ज़मीन मिलनी चाहिए. जो लोग राम जन्मभूमि पर सरकार के अधिग्रहित 67 एकड़ में ज़मीन देने की बात कह रहे हैं वो बकवास कर रहे हैं. कटियार ने ख़ुद ट्रस्ट में रहने के सवाल पर कहा कि वो ट्रस्ट के हिस्सा नहीं बनेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री के नाथ सम्प्रदाय के राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका की वजह से सीएम के ट्रस्ट में होने का इशारों में समर्थन किया.
फॉरेस्ट एक्ट में नहीं होगा बदलाव, सरकार ने वापस लिया ड्रॉफ्ट
दिल्ली: पुलिस के बाद वकीलों का हड़ताल भी समाप्त, आज अदालतों में वापस लौटेंगे
असदुद्दीन ओवैसी के 'मस्जिद वापस चाहिए' वाले ट्वीट पर हंगामा, बीजेपी बोली- देशद्रोह का मुकदमा दायर हो