Delhi Excise Policy Case: बीजेपी ने शराब नीति मामले पर एक बार फिर से आम आदमी पार्टी (आप) को निशाने पर लिया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि 'आप'-आप नहीं 'पाप' है. उन्होंने संजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि वह जमानत पर बाहर आए हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि उनके खिलाफ चल रहा केस बंद हो गया है. बीजेपी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पाठशाला की जगह मधुशाला खोल दिया. 


वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह शराब नीति मामले में किंगपिन हैं. संजय सिंह को लेकर बीजेपी नेता ने कहा कि जमानत पर बाहर आने का मतलब ये नहीं है कि केस खत्म हो गया है. केस अभी चल रहा है. जमानत के बाद ड्रामा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर शराब नीति ठीक थी तो फिर इसमें बदलाव क्यों किया गया. बीजेपी नेता ने कहा कि आप नेताओं ने झूठ बोलने की ट्रेनिंग ली हुई है. 






सरकारी पैसे से लड़ा जा रहा शराब नीति केस: मनोज तिवारी 


पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी आप को निशाने पर लिया. उन्होंने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में पाठशाला की जगह मधुशाला खोल दी है. बीजेपी को शराब घोटाले को लेकर व्हाइट पेपर लाने की जरूरत है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली को लूटने का काम किया गया है. शराब नीति मामले का केस लड़ने के लिए सरकारी खजाने से पैसा लगाया जा रहा है. तिवारी ने कहा कि आप को केस लड़ने के लिए 100 करोड़ रुपये और चाहिए. 


ऊंची आवाज में बोलने से झूठ सच में तब्दील नहीं होगा: वीरेंद्र सचदेवा


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, "प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऊंची आवाज में बोलने से झूठ सच में तब्दील नहीं हो जाएगा. संजय सिंह सिर्फ एक बात का जवाब दें कि जब शराब नीति में बदलाव किया जा रहा था तो क्या उन्होंने रात के 1 बजे से 3 बजे तक रेस्तरां मालिकों के साथ बैठक नहीं की थी. क्या यह सच नहीं है कि रेस्तरां मालिकों से इस नाम पर पैसे वसूले जा रहे थे शराब नीति में बदलाव किया जाएगा? अगर शराब नीति सही थी, उसे क्यों बदला गया?"


जांच में बेनकाब होंगे और भी चेहरे: वीरेंद्र सचदेवा


वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा, "आप लोगों (AAP नेताओं) को जांच एजेंसियों के सामने झूठ बोलने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है. ये AAP नहीं 'पाप' है. वे (आप) भी इस बात से सहमत हैं कि शराब घोटाला हुआ है और हमारा दावा है कि आप सभी इसमें भागीदार रहे हैं और अरविंद केजरीवाल 'किंगपिन' हैं. जमानत मिलने का मतलब अपराध से मुक्त होना नहीं है. केस अभी खत्म नहीं हुआ है. जांच जारी है और जब पूरी होगी तो कई और चेहरे बेनकाब होंगे."


यह भी पढ़ें: दिल्ली आबकारी नीति: संजय सिंह का हमला, 'AAP के खिलाफ बयान देने वाला मंगूटा रेड्डी अब NDA से लड़ रहा चुनाव'