मुंबईः भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व आदिवासी विकास मंत्री विष्णु सावरा का बुधवार को निधन हो गया. वह 70 साल के थे. उनके एक करीबी सहयोगी ने यह जानकारी दी. उन्हें कुछ दिन पहले लिवर सिरोसिस के इलाज के लिए शहर के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सावरा के परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं.
पालघर जिले के रहने वाले सावरा ने छह बार विधानसभा चुनाव जीते थे और 2014 में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में उन्हें आदिवासी विकास मंत्री का पद दिया गया था. एक जून 1950 को जन्मे सावरा ने बीकॉम की डिग्री हासिल करने के बाद आरएसएस कार्यकर्ता के तौर पर काम किया. उन्होंने पहले वाडा विधानसभा क्षेत्र और परिसीमन के बाद 2014 में विक्रमगढ़ सीट का प्रतिनिधित्व किया.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
उनके सहयोगी ने कहा कि गुरवार को वाडा तहसील में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सावरा के निधन पर शोक जताया. फडणवीस ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने पार्टी में कई जिम्मेदारियों को निभाया और मंत्री के रूप में आदिवासियों के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
यहां देखिए देवेंद्र फडणवीस का ट्वीट-
सुप्रिया सुले ने दी श्रद्धांजलि
इसके अलावा, एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने विष्णु सावरा के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा,"हमारे मंत्री विष्णु सावरा का निधन हो गया. वह आदिवासी विकास मंत्री के पद पर कार्यरत थे. उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि देती हूं."
यहां देखिए सुप्रिया सुले का ट्वीट-
ये भी पढ़ें-
आज पीएम मोदी करेंगे नए संसद भवन का शिलान्यास, लेकिन इस वजह से फिलहाल नहीं हो सकेगा निर्माण