BJP Leader Assassination: अरुणाचल प्रदेश के खोंसा (पश्चिम) की विधाससभा सीट से पूर्व विधायक और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता यमसेन माटे की कथित तौर पर उग्रवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. ये घटना भारत-म्यांमार सीमा के पास तिरप जिले में हुई है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब पूर्व विधायक किसी निजी काम से गए थे.


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने बताया कि ये घटना दोपहर करीब तीन बजे राहो गांव के पास हुई, जो म्यांमा सीमा के करीब है. तिरप के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व विधायक यमसेन माटे अपने तीन समर्थकों के साथ किसी निजी काम से गांव गए थे, तभी कोई उन्हें किसी बहाने जंगल की ओर ले गया और गोली मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.


साल 2015 में बीजेपी हुए थे शामिल


पुलिस ने अपराधी की तलाश में अभियान चलाया है. एसपी ने उग्रवादी की पहचान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, हालांकि रक्षा सूत्रों ने हत्या में एनएससीएन-केवाईए की संलिप्तता के संकेत दिए हैं. माटे साल 2009 में कांग्रेस के टिकट पर खोंसा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए थे.


इसके बाद साल 2015 में वो बीजेपी में शामिल हो गए थे और इस साल की शुरुआत में, 2024 का विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की थी. राजनीति में आने से पहले उन्होंने चांगलांग जिले में जिला वयस्क शिक्षा अधिकारी के रूप में कार्य किया था.


कौन थे यमसेन माटे


युमसेम माटे लाजू गांव के एक राजनेता थे और तिरप जिले में ओएलएलओ समुदाय से थे. वह तिरप जिले के खोंसा पश्चिम से अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्य थे. उन्होंने साल 1992-93 में अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर के सरकारी कॉलेज से इतिहास में बीए ऑनर्स किया था. अपने समुदाय में ग्रेजुएशन करने वाले वो पहले व्यक्ति थे.


ये भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे से भड़के लोग, दो टूक जवाब देते हुए कहा- 'हमें भारतीय होने पर गर्व'