'तीन चुनाव क्या हारे...', संसद की सुरक्षा में चूक पर आया राहुल गांधी का बयान तो बीजेपी नेताओं ने घेरा
Rahul Gandhi Remarks: संसद की सुरक्षा में चूक के मामले पर राहुल गांधी ने टिप्पणी करते हुए केंद्र सरकार को घेरा है, इस पर बीजेपी नेताओं ने राहुल पर हमला बोला है.
BJP On Rahul Gandhi: संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार (16 दिसंबर) को मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने उन्हें जमकर घेरा है. बीजेपी के एक नेता ने यहां तक कहा कि कांग्रेस तीन चुनाव क्या हारी कि राहुल इस प्रकार के तर्क-कुतर्क देने लगे.
राहुल गांधी ने अपने बयान में देश में बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों को संसद की सुरक्षा में चूक की घटना के पीछे कारण बताया और केंद्र सरकार पर निशाना साधा था.
क्या कहा था राहुल गांधी ने?
शनिवार को मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ''(संसद की) सुरक्षा में चूक हुई है लेकिन क्यों हुई, जो देश में सबसे बड़ा मुद्दा है, बेरोजगारी का मुद्दा, जो पूरे देश में उबल रहा है, मोदी जी की नीतियों के कारण हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, तो ब्रीच जरूर हुई है लेकिन इसके पीछे कारण बेरोजगारी है और महंगाई है.''
वह बयान देते हैं और लोग हंसते हैं- हरदीप सिंह पुरी
वायनाड सांसद के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तंज कसा कि राहुल गांधी के बयान पर लोग हंसते हैं. उन्होंने कहा, ''राहुल गांधी एक ऐसे युवा नेता हैं जो कई बातें बोलते हैं. उनकी पार्टी की विचारधारा से जुड़े लोग संसद में (विजिटर्स गैलरी से नीचे) कूद पड़े और वह कहते हैं कि रोजगार इसका कारण है... वह बयान देते हैं और लोग हंसते हैं...''
'हमेशा से युवा रहने वाला अपरिपक्व नेता'
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का हमेशा से युवा रहने वाला अपरिपक्व नेता करार दे दिया. उन्होंने कहा, ''पहले भी जब इस प्रकार की घटनाएं हुईं तो ऐसी घटनाओं पर कभी ओछी सियासत नहीं की गई. कभी ऐसी घटनाओं पर राजनीति नहीं की गई लेकिन आज जो बयान राहुल गांधी का आया है, आप सभी लोगों ने देखा होगा. राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के हमेशा से युवा रहने वाले अपरिपक्व नेता ये कहते हैं कि घटना हुई तो हुई, पर इस घटना का मुख्य कारण जो है वो देश में बेरोजगारी है और देश में महंगाई है, इसलिए इस प्रकार की घटना हुई.''
'मतलब आप तीन चुनाव क्या हारे...'
पूनावाला ने कहा, ''राहुल गांधी जी आपको हुआ क्या है? किस स्तर पर आप चले गए हैं, मतलब आप तीन चुनाव क्या हारे, आप इस प्रकार के तर्क और कुतर्क देंगे एक ऐसी घटना पर जिसका केवल एक ही मकसद था कि पार्लियामेंट को, देश के सर्वोच्च लोकतंत्र के मंदिर को किसी प्रकार से आतंकित किया जाए. उसको भी जायज ठहराने का काम आज कांग्रेस पार्टी की तरफ से हो रहा है...''
#WATCH | Parliament security breach | BJP leader Shehzad Poonawalla says, "...Whenever such incidents occurred earlier, petty politics was never done over them. But Rahul Gandhi -- a leader who is ever-youth but immature -- comes out and shamefully justifies what has happened on… pic.twitter.com/RbLyDiKRPd
— ANI (@ANI) December 16, 2023
अमित मालवीय ने राहुल गांधी को घेरा
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने तंज मारा कि राहुल गांधी अपने बयानों से कभी निराश नहीं करते, हमेशा फालतू बातें करते हैं. रिकॉर्ड के लिए, भारत में बेरोजगारी 3.2% है, जो छह वर्षों में सबसे कम है. मालवीय ने कहा, ''इसके बजाय, राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन के नेताओं को संसद में सेंधमारी में शामिल लोगों के कांग्रेस, टीएमसी और सीपीआई (एम) के साथ घनिष्ठ संबंधों के बारे में बताना चाहिए. विशेष रूप से राहुल गांधी को असीम सरोदे के साथ अपने संबंध को स्पष्ट करना चाहिए, जो भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा था और उसने घुसपैठियों को कानूनी सहायता प्रदान करने की पेशकश की.
यह भी पढ़ें- सुरक्षा में चूक पर स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों को लिखी चिट्ठी, 'हाई लेवल कमेटी कर रही जांच, राजनीति नहीं करें'