यूपी में बीजेपी की एक बार फिर बड़ी जीत के बाद अब योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को सीएम पद की शपथ लेंगे. इससे ठीक पहले औपचारिक तौर पर योगी को विधायक दल का नेता चुना गया. इसके बाद बीजेपी के तमाम बड़े नेता राज्यपाल से मिलने पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया. इसके कुछ ही देर बाद योगी आदित्यनाथ भी खुद राज्यपाल से मिलने पहुंचे.
बीजेपी नेताओं ने सौंपा प्रस्ताव
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य, रघुबर दास और उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह राजभवन पहुंचे थे. जहां उन्होंने राज्यपाल को विधायकों के हस्ताक्षर वाला ज्ञापन सौंपा और सरकार बनाने का दावा पेश किया. हालांकि इस दौरान योगी आदित्यनाथ वहां मौजूद नहीं दिखे. हालांकि कुछ देर बाद योगी राजभवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की.
फाइनल हुई योगी कैबिनेट
भाजपा विधायक सुरेश कुमार खन्ना ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद बताया कि, माननीय मुख्यमंत्री 1 घंटे के बाद आएंगे उनसे आपको सभी जवाब मिल जाएंगे. मेरी भूमिका पार्टी नेतृत्व तय करेगा. वो जो भी भूमिका हमें देंगे हम उसका निर्वाहन करेंगे. बता दें कि योगी कैबिनेट लगभग फाइनल हो चुकी है. अमित शाह के साथ चर्चा के बाद ये तय हो चुका है कि किसे कौन सा मंत्रालय सौंपा जाएगा और किस मौजूदा मंत्री से कुर्सी छीनी जाएगी. बताया जा रहा है कि इस बार कई महिलाओं को योगी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. वहीं जातीय और क्षेत्रीय समीकरण को खासतौर पर ध्यान में रखा गया है.
इसके अलावा योगी कैबिनेट में अबकी बार युवाओं को तरजीह दी जा सकती है. केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा फिर डिप्टी सीएम के तौर पर नजर आ सकते हैं, वहीं महेंद्र सिंह, असीम अरुण, राजेश्वर सिंह और स्वतंत्र देव सिंह को भी मंत्री बनाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें -
Uniform Civil Code: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता को लेकर धामी सरकार का बड़ा फैसला, बनाई कमेटी