मुंबई: महाराष्ट्र में दोबारा सरकार बनाने का दम भर रही बीजेपी सरकार से बाहर हो गई. 200 से ज़्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही बीजेपी को अपनों ने ही छोड़ सरकार बना ली. आज बीजेपी विपक्ष में है और अब पार्टी के ही नेता इस हाल के लिए देवेंद्र फडनवीस को ज़िम्मेदार बताकर उनके ख़िलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. इस मोर्चे का नेतृत्व महाराष्ट्र बीजेपी के दिग्गज नेता एकनाथ खडसे कर रहे हैं .
बीजेपी नेतृत्व पर ओबीसी नेताओं की हार का आरोप
खडसे ने बीजेपी नेतृत्व पर रोहिणी खडसे, पंकजा मुंडे जैसे ओबीसी नेताओं को साजिशन हराने का बड़ा आरोप लगाया है. एकनाथ खडसे ने सीधे पार्टी नेतृत्व पर आरोप लगाते हुए कहा "रोहिणीताई खडसे, पंकजा ताई हारी नहीं उन्हें हराया गया है. इस हार की ज़िम्मेदारी पार्टी के नेतृत्व की है."
खडसे के इस बयान से साफ है कि निशाना राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस. बीजेपी को सत्ता से दूर रखने में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी कामयाब रहीं, और पार्टी के अंदर अब देवेंद्र के विरोधियों को देवेंद्र का पार्टी में कद कम करने का मौका मिला जिससे भुनाने में एंटी देवेंद्र खेमे के नेता लगे हुए हैं.
एकनाथ खडसे ओबीसी नेता हैं और पंकजा मुंडे जिन्होंने खुलकर देवेंद्र का विरोध फिलहाल नहीं किया है लेकिन उनका खेमा भी कहीं ना कहीं हार के लिए देवेंद्र को ही ज़िम्मेदार बता रहा है. पंकजा ने 12 दिसंबर को अपनी आगे की भूमिका बताने की बात कर पार्टी में हलचल बढ़ा दी. इसी मौके को देख एकनाथ खडसे देवेंद्र के खिलाफ पार्टी के नेताओं का एक गुट खड़ा कर रहे हैं ताकि देवेंद्र का कद पार्टी में घट सके.
कई नेताओं के पार्टी छोड़ने के कयास
इसी सिलसिले में ओबीसी नेता और उनके समर्थकों के बीच लगातार मीटिंग की जा रही है. वहीं बीजेपी से नाराज होकर बगावत कर चुनाव लड़ने वाले कुछ बागी नेता भी बीजेपी के बड़े नेता विनोद तावडे़, एकनाथ खडसे इनसे संपर्क कर अपने राजनीतिक अस्तित्व को बरकरार रखने के लिए अलग भूमिका लेने के प्रस्ताव रखे चुके हैं यानी बीजेपी छोड़ महा विकास गठबंधन का दामन थामने की.
केवल ओबीसी नेता ही नहीं बल्कि प्रकाश मेहता जैसे पार्टी के दूसरे नेता जिनका टिकट काटा गया वो भी पार्टी द्वारा लिए गए निर्णयों के प्रति नाराजगी व्यक्त करने लगे हैं. फिलहाल फडणवीस पार्टी में उनके खिलाफ हो रहे इस कोशिश पर चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन पार्टी देवेंद्र के साथ खड़ी दिख रही है. साथ ही पार्टी के सभी नेता देवेंद्र और पार्टी के साथ होने का दावा कर रहे हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी में टूट से किया इनकार
मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा "बीजेपी के सभी नेता हमारे साथ हैं. जिनका राजनीतिक अस्तित्व ही खत्म हो गया वो लोग इस प्रकार संभ्रम निर्माण कर रहे हैं लेकिन पार्टी में कोई दरार नहीं है. एकनाथ खडसे, पंकजा मुंडे हमारे नेता थे, हैं और रहेंगे."
दरअसल पिछले पांच साल राज्य और पार्टी में देवेंद्र फडणवीस का ही दबदबा रहा. देवेंद्र के सामने जो आया उसे गिराया गया. ऐसे में आज जब देवेंद्र को गिराने का मौका मिला तो उनके विरोधी इस मौके का पूरा फायदा उठा रहे हैं.