पटना: बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने गुरुवार को बिहार जनसंवाद कार्यक्रम के तहत सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने न्यू पटना और बिहार में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मुद्दे पर चर्चा की और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को कहा कि सबसे महत्वपूर्ण काम हमने आपको सौंप दिया है.


रूडी ने कहा, ‘’पटना जो हर साल पानी में डूब जाता है. लोग आपका मजाक उड़ाते हैं. जब आप राजेन्द्र नगर से नाव पर बैठ कर निकलते हैं तो हमलोगों को टीवी पर सब लोग वही शॉट दिखाते हैं. ऐसे में हमलोगों को न्यू पटना बनाना है. नया पटना आप फतुहा की ओर से नहीं बना सकते हैं. नया पटना आप बिहटा की तरह, दानापुर की तरफ नहीं बना सकते हैं, गुजारबाग की तरफ नहीं बना सकते है. इसलिए आपको सोनपुर की तरफ से बढ़ना होगा.’’



इसके साथ ही उन्होंने कहा, “भारत सरकार ने तो आपके पास 5000 करोड़ की योजना अप्रूव करके भेज दिया है. कागज आपके लोगों के पास है. अब बिहार सरकार को निर्णय लेना है कि पूर्वी भारत के सबसे बड़े एयरपोर्ट का प्रस्ताव आप आपके पास लंबे समय से है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, आपको तय करना है. आपको बस हां कहना है और बिहार का अगले 100 वर्षों के लिए सबसे खूबसूरत हवाई अड्डा जो कलकत्ता से भी बड़ा हवाई अड्डा होगा उसका काम शुरू हो जाएगा. आप आज निर्णय लें, कल निर्णय लें लेकिन भारत सरकार 15 दिनों के अंदर वहां काम शुरू कर देगी. यह आपके जिम्मे है आपको सहमति देना है भारत की सरकार को. सरकार उस पर पैसे खर्च करेगी.''


उन्होंने कहा कि हम इस बात को अब तक छिपाते रहे थे क्योंकि हमें लगा था कि कहीं पॉलिटिकली गिव अप ना हो जाए लेकिन सबको पता होना चाहिए कि हमने सजा कर रखा है और यह हवाई अड्डा सोनपुर का नहीं होगा और यह हवाई अड्डा छपरा का नहीं होगा यह हवाई अड्डा पूरे बिहार का होगा और पूरे पूर्वी भारत का सबसे बड़ा होगा. जिसके बाद हमें कनाडा, अमेरिका, फ्रांस, जापान, टोरोंटो जाने के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा. हमारे बच्चे हमारी आने वाले पीढ़ी यहीं से उड़कर दुबई जाएंगे या दुनिया के किसी कोने में जाएंगे. यह तो योजना आपके पास है. बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी है, हमलोगों ने संकल्प लिया है. हमने 5 वर्ष काम किया. हम जानते थे पिछले चुनाव में हमने हर सीट पर चुनाव लड़ा, यह भी पता है कि इस बार कुछ सीटें कम हो जाएंगी. लेकिन हम मजबूती से एक साथ खड़े हैं. कोरोना में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता ने साथ मिलकर काम किया है और आगे भी करते रहेंगे.