राजनीति में प्रियंका गांधी की एंट्री, बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर साधा परिवारवाद को लेकर निशाना
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रियंका गांधी महासचिव बनीं हैं जिसके लिए उन्हें शुभकामनाएं हैं. बाकी अगर पार्टी एक परिवार का ही विस्तार है तो इसमें अचरज की कोई बात नहीं है.
नई दिल्लीः राजनीति में लंबे समय से जिस एंट्री की मांग हो रही थी वो आखिरकार आज हो गई है. आज प्रियंका गांधी की राजनीति में औपचारिक एंट्री का एलान हो गया. उन्हें कांग्रेस पार्टी का महासचिव और पूर्वी यूपी का प्रभारी बनाया गया है. कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी है. प्रियंका की एंट्री से कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता बेहद खुश हैं. हालांकि बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस ने आज बता दिया कि राहुल गांधी फेल हो गए हैं.
जहां कांग्रेस समेत कई पार्टियों के नेता प्रियंका गांधी को कांग्रेस का महासचिव बनाए जाने को लेकर बधाई और शुभकामनाएं व्यक्त कर रहे हैं वहीं बीजेपी ने इसको लेकर कांग्रेस पार्टी पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. प्रियंका गांधी की इस एंट्री पर बीजेपी ने परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कटाक्ष भी किया.
रविशंकर प्रसाद केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रियंका गांधी महासचिव बनीं हैं जिसके लिए उन्हें शुभकामनाएं हैं. बाकी अगर पार्टी एक परिवार का ही विस्तार है तो इसमें अचरज की कोई बात नहीं है. इतना ही कहना चाहता हूं कि उन्हें केवल पूर्वी उत्तर प्रदेश की ही ज़िम्मेदारी क्यों दी गई. उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलनी चाहिए थी.
पीयूष गोयल रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मोदी सरकार ने ग़रीबों के लिए रिज़र्वेशन दिया. लेकिन कांग्रेस में सिर्फ़ एक ही परिवार के लिए रिज़र्वेशन है,. वहां एक ही परिवार के लिए जगह है किसी और के लिए नहीं है.
संबित पात्रा बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि हमारी पार्टी ही हमारा परिवार है लेकिन कांग्रेस एक परिवार ही पार्टी है. संबित पात्रा ने कहा, ''आज कांग्रेस के प्रथम परिवार से एक राज्याभिषेक हुआ है. दरअसल कांग्रेस पार्टी एक परिवार की पार्टी है, इसमें कोई शक नहीं है. आज एक बात साबित हो गई है कि कांग्रेस ने सार्वजनिक रूप से राहुल गांधी की नाकामी को घोषित किया है. इसलिए राहुल गांधी को प्रियंका गांधी की बैसाखी की जरूरत है.''
गिरिराज सिंह वहीं प्रियंका गांधी को महासचिव बनाए जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्राइवेट कंपनी का सीएमडी जो चाहेगा वही होगा. इस पर टिप्पणी क्या करना है, पूरा देश जानता है कि एक घराने की पार्टी है, इसी ने परिवारवाद की शुरुआत किया है.स्मृति ईरानी बीजेपी की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस ने आज घोषणा कर दी है कि राहुल गांधी फेल हो गए हैं.
थावरचंद गहलोत इसके अलावा बीजेपी नेता थावरचंद गहलोत ने कहा कि कांग्रेस में परिवार के अलावा सब बेकार. परिवार के अलावा नहीं कोई असरदार. कुछ भी करलो अबकि बार फिर मोदी सरकार.
प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा की पहली मुलाकात के बारे में ये नहीं जानते होंगे आप, बात दिलचस्प है
प्रियंका गांधी की एंट्री पर बीजेपी का तंज, पात्रा बोले- राहुल गांधी की नाकामी का आधिकारिक एलान हो गया पांच प्रधानमंत्री देने वाला पूर्वी यूपी प्रियंका गांधी के लिए कितनी बड़ी चुनौती है?(नोट- ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)