मुंबई: महाराष्ट्र के जलगांव में बीजेपी की एक सभा में उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गये. यह मारपीट की घटना उस वक्त हुई जब मंच पर महाराष्ट्र बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सांसद राव साहब दानवे और विधायक गिरीश महाजन भी मौजूद थे.


दरअसल, जलगांव में बीजेपी जिला अध्यक्ष पद के चुनाव के लिये ये नेता अपने कार्यकर्ताओं से मीटिंग करने पहुंचे थे. जिले के कई इलाकों से लोग अपने-अपने उम्मीदवार के पक्ष में निवेदन देने के लिये मंच की तरफ जा रहे थे. उसी वक्त दो गुटो में वाद-विवाद शुरू हो गया और नौबत मारपीट तक पहुंच गयी.


इसी दौरान एक शख्स ने मंच की तरफ बढ़कर रावसाहब दानवे और गिरीश महाजन पर स्याही भी फेंकने की कोशिश की जिसे वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया. काफी देर तक बीजेपी की इस सभा में बीजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामा होता रहा और वहां मंच पर मौजूद बीजेपी के दो दिग्गज नेता अपने ही कार्यकर्ताओं के समझाते नजर आये.


बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि इस तरह का मामला सामने आया है. इससे पहले भी जलगांव में बीजेपी की एक सभा के दौरान मारपीट हो चुकी है. उस वक्त भी मंच पर बीजेपी के नेता गिरीश महाजन मौजूद थे.