नई दिल्ली: बीजेपी के शिखर नेताओं की तरफ से कल से जन्मदिन की शुभकामनाएं देने का सिलसिला फिर शुरू होगा. दरअसल, कोरोना काल में दूसरी लहर के वक्त जब बहुत ज़्यादा मामले सामने आने लगे थे और मौत का आंकड़ा भी बहुत ज़्यादा हो गया था, तब प्रधानमंत्री समेत बीजेपी के बड़े नेताओ ने तमाम भावनाओं का ख़्याल करते हुए सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं प्रेषित करना बंद कर दिया था.
इसमें पीएम मोदी भी शामिल थे, उन्होंने पिछले कुछ हफ्तों में ट्विटर पर किसी को भी जन्मदिन की बधाई नहीं दी है.
इसमें शामिल हैं:
योगी आदित्यनाथ - 5 जून
नितिन गडकरी - 27 मई
थावर चंद गहलोत - 18 मई
पिनाराई विजयन - 24 मई
मनोहर लाल खट्टर - 5 मई
अर्जुन मुंडा - 3 मई
अशोक गहलोत - 3 मई
प्रमोद सावंत - 24 अप्रैल
योगी आदित्यनाथ को शुभकामनाएं नहीं देने पर लोगों ने मुद्दे को तूल दिया था
हालांकि योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर जब प्रधानमंत्री ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं सोशल मीडिया पर नहीं दी, तब कुछ लोगों ने इस मुद्दे को तूल दिया था और इसे दोनों के बीच किसी मतभेद का रंग देने की कोशिश की थी.
कल से शुभकामनाएं देने की प्रक्रिया को शुरू करेंगे बीजेपी नेता
वहीं अब जब कोरोना से हालात सामान्य होते नज़र आ रहे है तब बीजेपी के शिखर नेताओ ने फ़ैसला किया है कि गुरुवार से वे सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं प्रेषित करेंगे.
यह भी पढ़ें.
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 वैक्सीन की किल्लत, सरकार ने पहले डोज में कमी करने का किया फैसला