तेलंगाना के मेडक जिले से निर्मम हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. दरअसल, तेलंगाना के मेडक जिले में पूर्व स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की हत्या कर दी गई है. भाजपा के इस नेता की हत्या कुछ अज्ञात लोगों ने होंडा सिटी कार की डिक्की में रखकर जिंदा जलाकर कर दी. इस हैवानी वारदात में जान गंवाने वाले भाजपा नेता की पहचान श्रीनिवास प्रसाद के रूप में हुई है. उनकी उम्र 45 साल की थी. फिलहाल उनकी हत्या के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.


बीजेपी नेता का जला हुआ शव डिक्की में मिला
इस बर्बर घटना पर मेडक की एसपी दीप्ति का कहना है कि भाजपा नेता को उनकी कार में बैठे लोगों ने आग के हवाले कर दिया. हमें उनका जला हुआ शव उनकी जली हुई होंडा सिटी कार से मिला है. हमने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.


सोमवार रात से बंद था मोबाइल
बीजेपी के पूर्व स्थानीय नेता श्रीनिवास सोमवार दोपहर को घर से अपने दोस्तों के साथ तिरूपति जाने की बात कहकर निकले थे. सोमवार रात को उनका मोबाईल बंद था, और उनका पता नहीं चल पा रहा था. हालांकि उनकी पत्नी हिमावती पति श्रीनिवास की लाश की पहचान नहीं कर पाई क्योंकि वह लाश जलकर लगभग राख हो चुकी थी.


आरएसएस और वीएचपी से जुड़े बताए जाते थे श्रीनिवास
श्रीनिवास को आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद से भी जुड़ा हुआ बताया जाता है, उनपर पहले भी कई बार हमले हो चुके थे जिसमें वह बच गए थे. इसके अलावा वह हत्या के एक मामले में आरोपी भी था और कुछ साल पहले ही जेल से छूटा था. मेडक शहर में सिनेमैक्स थिएटर का मालिक भी श्रीनिवास ही है.


डीएनए जांच के लिए भेजा गया शव
मंगलवार सुबह मंगलपर्थी के बाहरी इलाके में स्थानीय लोगों ने कार में आग की लपटों को देखा जिसके बाद  लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को डीएनए जांच के लिए लैब भेज दिया. पिछले कुछ समय से श्रीनिवास का अपने व्यापरिक भागीदारों के साथ विवाद चल रहा था. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें:


गणेश चतुर्थी के मौके पर भारतीय रेलवे ने 40 और गणेश स्पेशल ट्रेन चलाने का लिया फैसला, यहां देखें ट्रेनों की पूरी लिस्ट


झारखंड: जज की मौत के मामले में CBI ने आरोपियों का कराया ‘फारेंसिक साइकोलॉजी टेस्ट