Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत के लिए प्लान बनाना शुरू कर दिया है. चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही बीजेपी ने अपने पर्यवेक्षकों की लिस्ट जारी कर दी है, ताकि वे लोग चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर सकें और जीत का प्लान बना सकें. बीजेपी ने महाराष्ट्र की 23 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव पर्यवेक्षकों की लिस्ट जारी है. इसमें विभिन्न विधायक, मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. 


बीजेपी ने मिशन 400 का ऐलान किया है, इसे ध्यान में रखते हुए ही लिस्ट जारी कर दी गई है. पर्यवेक्षकों की लिस्ट के मुताबिक, उत्तर मुंबई लोकसभा क्षेत्र की प्रभारी पंकजा मुंडे को बनाया गया है. ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन उत्तर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी हैं. वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार बीड लोकसभा की समीक्षा करेंगे. चुनाव निरीक्षक स्थानीय लोकसभा क्षेत्रों की समीक्षा करेंगे. स्थानीय विधायकों, सांसदों और प्रमुख पदाधिकारियों से इस संबंध में बातचीत की जाएगी.  


यहां देखें पर्यवेक्षकों की लिस्ट




महाराष्ट्र में क्या है सियासी गणित और कैसा था पिछला रिजल्ट? 


देश के पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र में बीजेपी के अलावा शिवसेना (उद्धव गुट), शिवसेना (शिंदे गुट), कांग्रेस, एनसीपी जैसी पार्टियां हैं. महाराष्ट्र में लोकसभा सीटों की संख्या 48 है. बीजेपी के मिशन 400 के लिहाज से महाराष्ट्र सबसे अहम राज्यों में से एक है. पिछली बार हुए चुनाव में शिवसेना और बीजेपी ने गठबंधन के साथ चुनाव लड़ा था. बीजेपी ने 25 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से 23 पर उसे जीत मिली, जबकि शिवसेना 18 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. 


एनसीपी उस वक्त विभाजित नहीं थी और उसने चार सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा कांग्रेस और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को भी एक सीट पर जीत मिली थी. हालांकि, इस बार चुनावी समीकरण बदल चुके हैं. इसकी वजह ये है कि एनसीपी भी अजित पवार और शरद पवार गुट में बंट चुकी है. जबकि शिवसेना में भी विभाजन हुआ है. इस बार एनसीपी (शरद गुट), शिवसेना (उद्धव गुट) और कांग्रेस साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.


महाविकास अघाडी भी सीट बंटवारे में जुटा 


वहीं, कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद गुट) को मिलकर बना महाविकास आघाडी (एमवीए)ने कहा कि वे महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से अधिकतर के बंटवारे पर समझौते पर पहुंच गए हैं और अंतिम बैठक बुधवार को होगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बताया कि अधिकतर लोकसभा क्षेत्रों पर हमारी सहमति बन गई है. कल अंतिम बैठक होगी और समझौते को अंतिम रूप दिया जाएगा तथा एमवीए के वरिष्ठ नेता घोषणा करेंगे.


यह भी पढ़ें: आज महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, देंगे 35,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात